IPL Records: आईपीएल में सबसे कम नो बॉल डालने वाले गेंदबाज, जानें टॉप 3 में कौन है शामिल

खेल। टी20 (T20) क्रिकेट में ज्यादातर बल्लेबाजों की तरफ से बड़े शॉट देखे जाते हैं। इस दौरान आईपीएल (IPL) हो या फिर कोई अन्य लीग इनमे गेंदबाजों की जमकर पिटाई होती है। लेकिन आज के दौर में कुछ ऐसे गेंदबाज भी हैं। जो अपनी सटीक गेंदबाजी के चलते बल्लेबाजों पर हावी हो जाते हैं। आज हम बात करने वाले हैं ऐसे गेंदबाजों की जिन्होंने आईपीएल में सबसे कम नो बॉल डाली हैं।
1. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)
इस आईपीएल में कुलदीप यादव दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे हैं। इस गेंदबाज ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 54 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 1 नो-बॉल ही अब तक फेंकी है। जबकि उनके नाम आईपीएल में 57 विकेट भी दर्ज हैं। गौरतलब है कि, कुलदीप यादव दिल्ली कैपिटल्स से पहले मुंबई इंडियंस और केकेआर जैसी टीमों की तरफ से खेले हैं।
2. जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat)
इस बार मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे जयदेव उनादकट अपने आईपीएल कैरियर में अब तक 91 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके नाम आईपीएल में 91 विकेट भी दर्ज हैं। बता दें कि, उनादकट ने अपने आईपीएल कैरियर में अब तक सिर्फ 1 ही नो-बॉल डाली है।
3. मार्कस स्टॉयनिस (Marcus Stoinis)
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस इस आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स का हिस्सा हैं। इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स समेत आरसीबी जैसी टीमों की तरफ से खेले हैं। स्टॉयनिस ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 62 मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 1 बार नो-बॉल फेंकी है। उनके नाम आईपीएल में 20 विकेट भी दर्ज हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS