IPL Records: आईपीएल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज, टॉप 4 में घातक खिलाड़ी भी शामिल

खेल। टी20 (T20) क्रिकेट में ज्यादातर बल्लेबाजों की तरफ से बड़े शॉट देखे जाते हैं। इस दौरान आईपीएल (IPL) हो या फिर कोई अन्य लीग इनमे गेंदबाजों की जमकर पिटाई होती है। लेकिन आज के दौर में कुछ ऐसे गेंदबाज भी हैं। जो अपनी सटीक गेंदबाजी के चलते बल्लेबाजों पर हावी हो जाते हैं। आज हम बात करने वाले हैं उन गेंदबाजों की जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंके हैं। आइए जानें कौन हैं वो टॉप 5 गेंदबाज।
1. प्रवीण कुमार (Praveen Kumar)
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा मेडन ओवर करने वाली इस लिस्ट में प्रवीण कुमार का नाम सबसे पहले नंबर पर दर्ज है। उन्होंने इस लीग में 119 मुकाबले खेले हैं। जबकि उनके नाम आईपीएल में 90 विकेट भी दर्ज हैं। उन्होंने अपने इस शानदार करियर में सबसे ज्यादा 14 मेडन ओवर डाले हैं।
2. इरफान पठान (Irfan Pathan)
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का नाम दर्ज है। पठान को शानदार गेंदबाजी के लिए विश्व भर में जाना जाता है। उन्होंने आईपीएल में 103 मुकाबलों में घातक गेंदबाजी करते हुए 80 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। जबकि उनके नाम इस टूर्नामेंट में 10 मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
3. धवल कुलकर्णी (Dhawal Kulkarni)
तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में धवल कुलकर्णी का नाम दर्ज है। कुलकर्णी मुंबई इंडियंस , राजस्थान रॉयल्स समेत गुजरात लायंस जैसी टीमों की तरफ से खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक अपने आईपीएल करियर में 92 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 8 मेडन ओवर भी डाले हैं। जबकि 86 बल्लेबाजों को अपना शिकार भी बनाया है।
4. संदीप शर्मा (Sandeep Sharma)
भारतीय तेज गेंदबाज संदीप शर्मा लंबे समय से लगातार आईपीएल खेल रहे हैं। संदीप ने अब तक आईपीएल में 95 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके नाम इस टूर्नामेंट में 110 विकेट दर्ज हैं। संदीप ने आईपीएल में अब तक 8 मेडन ओवर भी डाले हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS