रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके वसीम जाफर ने लिया संन्यास, कही ये भावुक बात

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके वसीम जाफर ने लिया संन्यास, कही ये भावुक बात
X
वसीम जाफर का नाम कुछ समय पहले भी सुर्खियों में आया था, आपको बता दें कि वसीम जाफर ने बांग्लादेश U19 टीम के कई खिलाडियों को कैंप के दौरान कोचिंग दी थी। इस वर्ष उन्ही खिलाड़ियों ने इतिहास रचते हुए अंडर19 वर्ल्डकप का खिताब जीता था।

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स के लिए खेल चुके भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। वसीम जाफर ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद कहा कि उनके पिता चाहते थे कि मैं भारत देश के लिए क्रिकेट खेलूं, और मैंने अपने पिता का ये सपना पूरा किया है।

वसीम जाफर ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत वानखेड़े स्टेडियम (भारत बनाम साउथ अफ्रीका सन 2000) में खेलकर की थी। हालांकि वसीम जाफर की रिटायरमेंट एक औपचारिक घोषणा थी। क्योंकि उन्होंने अपना अंतिम अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 12 साल पहले 2008 में खेला था। वसीम जाफर ने 31 टेस्ट मैच और 2 एकदिवसीय मैचों में भारत को रिप्रेजेंट किया है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम (Royal Challengers Bangalore)

वसीम जाफर को आईपीएल की शुरुआत में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में शामिल किया था। वसीम जाफर ने 2 वर्ष (2008, 2009) आईपीएल खेला। इसमें वसीम जाफर को सिर्फ 8 मैचों में ही अंतिम एकादश में जगह मिली।

वसीम जाफर का नाम कुछ समय पहले भी सुर्खियों में आया था, आपको बता दें कि वसीम जाफर ने बांग्लादेश U19 टीम के कई खिलाडियों को कैंप के दौरान कोचिंग दी थी। इस वर्ष उन्ही खिलाड़ियों ने इतिहास रचते हुए अंडर19 वर्ल्डकप का खिताब जीता था।

Tags

Next Story