Video: Jimmy Neesham के डॉग ने लपकी शानदार कैच, आईपीएल टीम ने शेयर किया वीडियो

Video: Jimmy Neesham के डॉग ने लपकी शानदार कैच, आईपीएल टीम ने शेयर किया वीडियो
X
Dog Playing Cricket: क्रिकेटर्स अपने घरों में ही क्रिकेट भी खेल रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जिमी नीशाम (Jimmy Neesham) ने शेयर किया, लेकिन इस वीडियो में वो लोगों ने उनकी क्रिकेट स्किल नहीं बल्कि उनके डॉगी की शानदार स्किल देखी।

कोरोनावायरस (Coronavirus Epidemic) के कारण इस समय पूरी दुनिया में अन्य गतिविधियों के साथ क्रिकेट भी रुका हुआ है। कोरोना का कहर नहीं होता तो इस समय भारतीय लोग आईपीएल (Indian Premier League) के रंग में रंगे हुए होते, और सभी क्रिकेटर्स अपनी अपनी टीम में शामिल हो चुके होते। कोविड 19 के कारण लगे लॉकडाउन (Lockdown Due To Covid 19) के बीच सभी क्रिकेटर्स घरों में ही जिम, एक्सरसाइज वगैरह कर रहे हैं।

क्रिकेटर्स अपने घरों में ही क्रिकेट भी खेल रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जिमी नीशाम (Jimmy Neesham) ने शेयर किया, लेकिन इस वीडियो में वो लोगों ने उनकी क्रिकेट स्किल नहीं बल्कि उनके डॉगी की शानदार स्किल देखी।

किंग्स 11 पंजाब (Kings 11 Punjab) ने जो वीडियो शेयर किया, उसमे जिमी नीशाम बल्लेबाजी करते हुए स्लीप में धकेलते हैं। स्लिप में खड़ा क्रिकेटर का डॉगी शानदार कैच लपक लेता है। इसके बाद यूजर्स ने डॉगी की स्किल को खूब सराहा और बहुत तारीफ की। कई यूजर्स ने तो मजाकिए लहजे में डॉगी को पंजाब टीम या न्यूजीलैंड टीम में शामिल होने की बात कही। आप भी देखिए जिमी नीशाम के डॉगी की शानदार स्किल वाला वीडियो।

Tags

Next Story