IPL 2023: जानिए कितनी है आईपीएल टीमों की ब्रैंड वैल्यू और कौन हैं उनके मालिक

IPL 2023: जानिए कितनी है आईपीएल टीमों की ब्रैंड वैल्यू और कौन हैं उनके मालिक
X
IPL 2023: आईपीएल 2023 सीजन में टीमों ने खिलाड़ियों पर खूब पैसा लगाया है। आइए जानते हैं कितनी है इन टीमों की नेट वर्थ और कौन हैं इन टीमों के मालिक।

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का पहला सीजन 18 अप्रैल, 2008 को शुरू हुआ था। 2008 के सत्र में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया था। 1 जून, 2008 को हुए फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर पहले सीजन की आईपीएल ट्रॉफी उठाई थी। 2008 से लेकर अब तक हर वर्ष आईपीएल टूर्नामेंट होता आ रहा है। आईपीएल 2023 अबतक के आईपीएल का कुल 16वां सीजन है। आईपीएल के 15वें सीजन 2022 में दो नई टीमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स शामिल हुई थीं। आज कौन हैं इन टीमों के मालिक, कितनी है इन फ्रेंचाइजियों की कुल वैल्यूएशन।

आईपीएल फ्रेंचाइजियों की वैल्यूएशन और उनके मालिक

मुंबई इंडियंस

आईपीएल की पांच ट्रॉफियां जीतने वाली टीम और आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के मालिक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी हैं। मुंबई इंडियंस की टीम का नेट वर्थ आईपीएल की सभी टीमों में सबसे ज्यादा है। मुंबई इंडियंस की टीम का ब्रैंड वैल्यू 1.3 बिलियन यूएस डॉलर है। जिसकी कीमत 1 खरब रूपये से अधिक होगी। मुंबई इंडियंस की टीम के अधिकार रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पास हैं। मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया हैं। यह कंपनी पेट्रोलियम, रिटेल, टेलीकॉम जैसे कई सेक्टर्स में काम करती है।

आइए जानते हैं आईपीएल टीमों के मालिकों के नाम और टीमों की ब्रैंड वैल्यू

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के बाद सबसे अधिक चार बार आईपीएल ट्रॉफियां उठाने वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स टीम का मालिकाना चेन्नई सुपरकिंग्स क्रिकेट लिमिटेड के पास है। फरवरी 2022 के अनुसार, चेन्नई सुपरकिंग्स की कुल नेट वर्थ 1.15 बिलियन डॉलर है। चेन्नई सुपरकिंग्स क्रिकेट लिमिटेड का मालिकाना हक इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के पास जिसके मालिक उद्योगपति एन श्रीनिवासन हैं। एन श्रीनिवासन बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के चेयरमैन भी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें:- मलिंगा और मथीशा पथिराना का एक्शन ही नहीं बहुत कुछ है सेम, आइए जानते हैं

कोलकाता नाइटराइडर्स

कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने अब तक दो बार आईपीएल चैंपियन बन चुकी है। केकेआर ने अपना पहला खिताब 2012 में और दूसरा 2014 में जीता था। इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी की कुल ब्रैंड वैल्यू 1.1 बिलियन यूएस डॉलर है। कोलकाता नाइट राइडर्स का मालिकाना हक रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मेहता ग्रुप के पास है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के मालिक बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी वाइफ गौरी खान हैं और मेहता ग्रुप के ओनर जय मेहता हैं। जय मेहता की पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला हैं। वह आईपीएल के दौरान अक्सर केकेआर का सपोर्ट करने आती रहती हैं।

लखनऊ सुपरजायंट्स

लखनऊ सुपरजायंट्स आईपीएल 2022 के सीजन में आईपीएल का हिस्सा बनी थी और अपने पहले सीजन में तीसरे स्थान पर रही थी। लखनऊ सुपरजायंट्स की फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक आर पी संजीव गोयनका (आरपीएसजी) ग्रुप के पास है। जिसके उद्योगपति डॉ. संजीव गोयनका हैं। इस टीम को संजीव गोयनका ने 7090 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था। लखनऊ सुपर जायंट्स की कुल ब्रैंड वैल्यूएशन 1.075 बिलियन यूएस डॉलर की है।

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक जीएमआर ग्रुप और जेएसडब्ल्यू ग्रुप के पास है। जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के डायरेक्टर पार्थ जिंदल दिल्ली कैपिटल्स (DC) के चेयरमैन हैं। आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स की कुल ब्रैंड वैल्यूएशन 2022 के अनुसार, 1.035 बिलियन यूएस डॉलर है। इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदाता बोल्ट ने मार्च 2022 में फ्रेंचाइजी के प्रमुख प्रायोजक बनने के लिए हस्ताक्षर किए थे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

आईपीएल के सबसे अधिक फैन फॉलोइंग वाली टीमों में से एक है। इस टीम में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल जैसे स्टार खिलाड़ी हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के पास है, जो कि डियागो ग्रुप की एक चाइल्ड कंपनी है। इस टीम की कुल ब्रैंड वैल्यूएशन 1.025 बिलियन यूएस डॉलर है। इस मामले में यह फ्रेंचाइजी छठे स्थान पर आती है।

राजस्थान रॉयल्स

आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के पहले सीजन 2008 के सत्र की चैंपियन रह चुकी है। राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर, राजस्थान है। इस फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक ब्रिटिश बिजनेसमैन मनोज बादले और मर्डोक के पास है। मनोज बादले के पास राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी के 70 फीसद तक के शेयर हैं। राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी का कुल ब्रैंड वैल्यूएशन एक बिलियन यूएस डॉलर है।

सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) आईपीएल सीजन 2016 की चैंपियन रह चुकी है। सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ काव्या मारन हैं। वह सन टीवी नेटवर्क के ओनर बिजनेसमैन कलानिधि मारन की बेटी हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के ओनर कलानिधि मारन हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की कुल ब्रैंड वैल्यूएशन 970 मिलियन यूएस डॉलर है।

पंजाब किंग्स

आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स का पूर्व नाम किंग्स इलेवन पंजाब था। पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी का स्वामित्व मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और करण पाॅल के पास है। पंजाब किंग्स ने कभी भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है और शायद यह इसलिए इस टीम की वैल्यूएशन सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी के सबसे कम वैल्यूएशन वाली टीमों से एक है। पंजाब किंग्स की कुल वैल्यूएशन 925 मिलियन डॉलर है।

गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अपने पहले ही सीजन में आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया था। अपने पहले सीजन में आईपीएल की विजेता गुजरात टाइटंस की ब्रैंड वैल्यूएशन रैंकिंग में दसवें स्थान पर है। 850 मिलियन डॉलर की फ्रेंचाइजी का स्वामित्व सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स के पास है। गुजरात टाइटंस का लक्ष्य 2023 में एक बार फिर आईपीएल ट्रॉफी जीतने पर होगा।

Tags

Next Story