इरफान पठान जल्द बनेंगे कोच!, NCA में 8 दिन बिताने के बाद किया द्रविड़ का शुक्रिया

खेल। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) ने बीसीसीआई (BCCI) और बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) द्वारा लेवल-2 हाइब्रिड कोच कोर्स (Level-2 hybrid Coach course) को पूरा किया है। इसकी सूचना इरफान ने खुद इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी। इसलिए कभी भी वह किसी टीम के कोच के रूप में दिखाई दे तो इसमें आश्चर्य नहीं होगा।
बता दें कि ये कोर्स महज 8 दिन का था जहां कई बड़े खिलाड़ी मौजूद थे। इरफान ने जो पोस्ट शेयर की उसमें युसूफ पठान, नमन ओझा, अभिषेक नायर, अशोक डिंडा, वीआरवी सिंह और परवेज रसूल समेत कई दिग्गज नजर आ रहे हैं। वहीं इस दौरान इरफान ने एनसीए प्रमुख राहुल द्रविड़ और अन्य फैकल्टी सदस्यों का धन्यवाद किया और भारतीय क्रिकेट में एनसीए (NCA) के योगदान की भी सराहना की।
इस दौरान इरफान ने लिखा कि मैं अपने प्रशंसकों के साथ शेयर करने के लिए उत्हासित हूं कि मैंने अभी एनसीए और बीसीसीआई द्वारा लेवल-2 हाइब्रिड कोर्स पूरा किया है। हम सभी खिलाड़ियों को शानदार 8 दिनों की शिक्षा देने के लिए मैं राहुल भाई और सभी फैकल्टी मेंबर का धन्यवाद करना चाहता हूं।
गौरतलब है कि इरफान पठान ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत 2003-04 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुई थी। इसी दौरे पर उन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों क्रिकेट में पर्दापण किया था। जनवरी 2020 में इरफान ने क्रिकेट से सन्यास ले लिया था। वहीं उन्होंने 2012 में आखिरी वनडे और टी-20 खेला था। तो 2008 में उन्होंने आखिरी टेस्ट खेला था। हालांकि वह 2017 तक आईपीएल टूर्नामेंट में खेले थे। उन्होंने अपने करियर में 29 टेस्ट में 1105 रन बनाए और 100 विकेट लिए। जबकि 120 वनडे में 1544 रन और 173 विकेट अपने नाम किए। तो टी-20 में 24 मैचों में 172 रन के साथ 28 विकेट लिये।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS