पत्नी की तस्वीर पर ट्रोल होने के बाद इरफान पठान ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पत्नी की तस्वीर पर ट्रोल होने के बाद इरफान पठान ने दिया मुंहतोड़ जवाब
X
इरफान पठान (Irfan Pathan Wife) की पत्नी सफा की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें उनका चेहरा ब्लर हो रखा है। इस तस्वीर पर विवाद होने पर अब इस पूर्व ऑलराउंडर ने सवाल खड़े करने वालों को जवाब दिया है।

खेल। भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) एक बार फिर अपनी पत्नी सफा बेग (Safa Baig) के कारण सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल इरफान पठान की पत्नी की एक तस्वीर (Photo) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रही है। जिसके बाद कई यूजर्स उनकी आलोचना कर रहे हैं। बता दें कि इरफान की पत्नी की जो तस्वीर वायरल हो रही है, असल में उसमें उनका चेहरा ब्लर यानी की छिपाया (Blur Photo) गया है। जिसे लेकर कुछ लोगों ने इरफान पर सवाल खड़े किए हैं।

यही नहीं लोगों ने तो इरफान को बराबरी की सलाह भी दे डाली है। जिसके बाद इरफान ने उन लोगों को मुंह तोड़ जवाब देते हुए उनकी बोलती बंद कर दी है। इरफान ने उस तस्वीर को ट्वीट कर लिखा, "यह तस्वीर मेरी रानी (पत्नी) ने मेरे बेटे के अकाउंट से पोस्ट की है। तस्वीर को लेकर हमें काफी नफरतें मिल रही हैं। मुझे इस तस्वीर को यहां भी पोस्ट करने दो। मेरी पत्नी ने अपनी पसंद से इस तस्वीर में अपने चेहरे को ब्लर किया है। और हां, मैं उसका मालिक नहीं उसका साथी हूं।''

बता दें इरफान अकसर अपनी पत्नी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, लेकिन उसमें उनका चेहरा छिपा रहता है। हाल ही में पठान अपनी पत्नी के साथ घूमने रूस गए थे, वहां भी उनकी हर फोटो में पत्नी का चेहरा छिपा हुआ था। वहीं पठान ने साल 2016 में सफा बेग से शादी की थी। बता दें दोनों का एक बेटा है जिसका नाम इमरान पठान है।

गौरतलब है कि सफा का जन्म 28 फरवरी, 1994 को हुआ। वह सऊदी अरब के जेद्दा में ही बड़ी हुईं और इंटरनेशनल इंडियन स्कूल से उनकी पढ़ाई हुई। 27 साल की सफा मिडिल ईस्ट एशिया की मशहूर मॉडल रह चुकी हैं। साथ ही वह एक पब्लिक रिलेशन कंपनी में भी काम कर चुकी हैं। शादी के बाद सफा ने अपने जीवन को निजी रखना ही पसंद किया।

Tags

Next Story