सचिन तेंदुलकर के पैड सिले, एमएस धोनी के साथ बैठकर चाय पी, लेकिन लॉकडाउन में हुए परेशान तो इरफान पठान ने पहुंचाई मदद

लॉकडाउन के दौरान बड़े उद्योगों (Business After Lockdown) के साथ छोटे व्यापारी समेत सभी लोग आर्थिक परेशानी भी उठानी पड़ी। इस दौरान कई क्रिकेटर्स ने अपनी हैसियत अनुसार लोगों (Cricketers Help During Lockdown) की मदद की। ऐसी ही एक मदद इरफान पठान (Irfan Pathan) ने की, और भारतीय क्रिकेटर्स (Indian Cricket Team) को नजदीक से जानने वाले आर भास्करन को 25 हजार की आर्थिक मदद मुहैया करवाई।
दरअसल चेन्नई में रहने वाले आर भास्करन मोची हैं, और क्रिकेटर्स के पैड, ग्लव्स आदि सामानों को सिलते भी हैं। आर भास्करन ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के भी पैड्स सिले हैं, यही नहीं एमएस धोनी (MS Dhoni) के डेब्यू मैच से लेकर अब तक वह जब भी आते हैं उनसे जरूर मिलते हैं।
इसी साल जब एमएस धोनी (MS Dhoni CSK) चेन्नई सुपर किंग्स के ट्रेनिंग कैंप में आए थे, तो दोनों ने साथ बैठकर चाय भी पी थी। एमएस धोनी और वह एक दोस्त की तरह रहते थे। एमएस धोनी उनको माची पुकारते थे, जिसका अर्थ भाई होता है।
लॉकडाउन में भास्करन का हुआ काम बंद
लॉकडाउन में जहां बड़े बड़े क्रिकेटर्स घरों पर बैठे हैं, वहीं क्रिकेट ट्रेनिंग भी बंद है। इस वजह से आर भास्करन का काम भी ठप्प पड़ा है। अब भास्करन मुश्किल से दिन का 150 रूपये कमा पाते हैं, जबकि पहले टीएनसीए उन्हें दिन का 1000 रुपये देते थे और क्रिकेटर्स उन्हें पेर्सनली भी कुछ दे देते थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लॉकडाउन में आर भास्करन के बारे में पढ़ने के बाद पूर्व गेंदबाज इरफान पठान ने उनके खाते में 25 हजार रूपये ट्रांसफर किए। ये 25 हजार आर भास्करन को जरूर राहत देंगे।
After reading about R Bhaskaran's plight in the @cricketmonthly, @IrfanPathan reached out to our presenter @RaunakRK, asking for his number. Today @venkatatweets reports that Bhaskaran had received Rs 25,000 from Irfan 🙌
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 15, 2020
Here's the TCM story: https://t.co/vpHojVwfvC pic.twitter.com/FZ2wFhHFHr
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS