नाराज इरफान पठान ने लिखा- ये हमें बांटने का काम कर रहे हैं!

नाराज इरफान पठान ने लिखा- ये हमें बांटने का काम कर रहे हैं!
X
इरफान पठान भारतीय क्रिकेट टीम से 28 साल की उम्र में ड्राप हो गए थे, और उसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला। 2020 में इरफान पठान ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी थी।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने इसी वर्ष अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया है, और अब वह क्रिकेट कमेंटरी में नजर आते हैं। इरफान पठान सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहते हैं, और अक्सर ही अपनी राय बेबाकी से अपने फैंस के बीच सोशल मीडिया के जरिए रखते हैं। इस बार इरफान पठान ने एक ट्वीट किया है, जिससे समझ आता है कि वह मीडिया के पक्ष से नाराज है।

आल राउंडर क्रिकेटर रहे इरफान पठान ने लिखा - एक किस्से को इतना चमकाओ कि बाकी किस्सों की चमक ही खो जाए, हिस्सों में लोगों को इतना बात बाट दो कि बराबर का हिस्सा किसी के हाथ ही ना आए। बातों को ऐसे उलझाओ कि असली बात किसी को समझ ही ना आए। इरफान पठान ने इस ट्वीट के साथ हैशटैग मीडिया और हैशटैग अनफॉर्चुनेट का प्रयोग किया।

हालांकि इरफान ने यहां किसी खास व्यक्ति या किसी खास मुद्दे को लेकर नहीं कहा लेकिन उनके इस ट्वीट से साफ है कि वह मीडिया के कार्य से नाराज है। 35 वर्षीय इरफान पठान ने इससे पहले एक ट्वीट कर उन सभी क्रिकेटर्स का मुकाबला जो फेयरवेल गेम नहीं खेल सके हैं, अभी की भारतीय क्रिकेट टीम से कराने को कहा था।

Also Read - Virat Anushka ने दी खुशखबरी, ट्विटर पर वायरल हुए ये फनी पोस्ट

इरफान पठान भारतीय क्रिकेट टीम से 28 साल की उम्र में ड्राप हो गए थे, और उसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला। 2020 में इरफान पठान ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी थी।

Tags

Next Story