IND vs WI: Ishan Kishan की टेस्ट में T20 वाली बल्लेबाजी, Rishabh Pant को दिया श्रेय

IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच (Second Test Match) के दौरान अपनी दूसरी पारी 181 रन के स्कोर पर घोषित (Declared) कर दी है। भारत ने अपनी दूसरी पारी में तेजी से रन बनाए और इस पारी के दौरान भारतीय टीम का रनरेट (Runrate) 7.54 का रहा। इसका श्रेय टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और खासकर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को जाता है। ईशान किशन ने अपनी पारी के दौरान लगभग 153 की स्ट्राइक रेट (Strike Rate) से रन बनाए।
टेस्ट क्रिकेट में पहला अर्द्धशतक
ईशान किशन ने टेस्ट मैच क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक जमाया। आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए ही ईशान को नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। ईशान ने कप्तान के फैसले को सही साबित कर 34 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। अपनी इस पारी का श्रेय ईशान किशन ने टीम इंडिया से बाहर चल रहे बल्लेबाज ऋषभ पंत को दिया है।
ALSO READ: वेस्टइंडीज दौरे पर वायरल हुआ Virat Kohli का वीडियो
ऋषभ पंत को दिया श्रेय
अपनी पारी के बाद, किशन ने बल्लेबाजी में मदद करने के लिए ऋषभ पंत को श्रेय दिया। दिन के खेल के बाद ईशान ने कहा, "यहां आने से पहले मैं एनसीए में था। मैं वहां अभ्यास कर रहा था और ऋषभ (पंत) भी अपने रिहैब के लिए वहां था। उसने मेरे लिए बस कुछ प्वांइट्स बताए। उसने मुझसे पूछा, तुम्हें बल्ले की पोजिशन और बाकी सब कुछ के बारे में पता है?" ईशान ने कहा, " पंत ने मेरे बल्ले की पोजिशन और हर चीज में मेरी मदद की। इसलिए, मुझे लगता है कि मैं भी चाहता था कि कोई मुझे मेरी बल्लेबाजी के बारे में कुछ बातें बताए और उसके लिए मेरे पास आकर बातचीत करने का यह बहुत अच्छा समय था। इसके लिए वास्तव में मैं पंत का आभारी हूं।"
बीसीसीआई (BCCI) ने किशन और पंत दोनों को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर किशन की टिप्पणी का वीडियो भी साझा किया है। यहांं देखें वीडियो...
Hey Rishabh Pant - Ishan Kishan thanks you 😊#TeamIndia | #WIvIND | @RishabhPant17 | @ishankishan51 | @windiescricket pic.twitter.com/hH6WxxJskz
— BCCI (@BCCI) July 24, 2023
इस बीच, ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में एक कार दुर्घटना में लगी चोटों से उबर रहे हैं। जबकि वह इस साल पहले ही कुछ टूर्नामेंट मिस कर चुके हैं, ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने एक हालिया बयान में कहा कि वह शायद अगले साल का आईपीएल (IPL) भी मिस कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS