WI vs IND: तिलक वर्मा पर भड़के Ishan Kishan, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

WI vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) पर टी20 सीरीज (T20 Series) खेल रही है। हालांकि, टेस्ट और वनडे सीरीज (ODI Series) जीतने के बाद भारतीय टीम को पहले टी20 मैच में चार रन से हार का सामना पड़ा है। लेकिन इस मैच के जरिये भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने अपने पहले मैच मे ही शानदार पारी खेलकर मन मोह लिया। मैच के बाद तिलक वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है। इस वीडियो में ईशान किशन (Ishan Kishan) तिलक वर्मा से तेजी से चिल्लाकर बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल (Twitter Handle) पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन डेब्यूटेंट खिलाड़ी (Debutant Cricketer) तिलक वर्मा का इंटरव्यू (Interview) लेते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में ईशान किशन, तिलक वर्मा से कहते हैं कि अगर पब्लिक के लिए आप और कुछ बोलना चाहते हैं, तो आप बोल सकते हैं। अभी भी हमारे पास दो मिनट बचे हैं।
Emotions after maiden call-up 🤗
— BCCI (@BCCI) August 6, 2023
Giving 💯 percent with the bat 💪
Favourite song 🤔
We caught up with #TeamIndia Debutant @TilakV9 before the start of the #WIvIND T20I series 👌👌
WATCH his full conversation with @ishankishan51 🎥🔽 - By @ameyatilak https://t.co/vqZG1Kabwx pic.twitter.com/5a405KR3kP
इस सवाल का जवाब देते हुए तिलक वर्मा फैंस से कहते हैं कि आप हमें सपोर्ट करते रहिए। इस पर ईशान किशन कहते हैं कि ये कीप सपोर्टिंग हटाओ। ईशान कहते हैं कुछ अच्छा बताइए, उनके लिए बताइए जो इंडिया खेलना चाहते हैं। हमें जवाब चाहिए। इसके बाद ईशान तिलक वर्मा से उनके पंसदीदा गाने के बार में पूछते हैं। जिसका जवाब देते हुए तिलक वर्मा वीडियो में देते हुए दिखाई देते हैं।
ALSO READ: टीम इंडिया ने गुयाना में भारतीय उच्चायुक्त से की हाई-प्रोफाइल मुलाकात
डेब्यू मैच में खेली जबरदस्त पारी
वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पहले टी20 मैच में तिलक वर्मा 22 गेंदो पर 2 चौके और तीन छक्कों (Sixes) की मदद 39 रनों की शानदार पारी खेली। तिलक वर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला रन छक्का लगाकर बनाया। तिलक ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) पर लगातार 2 छक्के लगाए। इससे पहले तिलक वर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS