इशांत शर्मा ने डैरेन सैमी को कहा था कालू, देखिए वायरल हो रही फोटो का सच

नस्लीय टिप्पणी (Racial Slurs) को लेकर फुटबॉलर्स से लेकर क्रिकेटर्स तक अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं, इसी कड़ी में वेस्टइंडीज के क्रिकेटर्स क्रिस गेल (Chris Gayle), आंद्रे रुसेल (Andre Russell) और डैरेन सैमी (Darren Sammy) सामने आए थे। नस्लीय टिप्पणी (Racial Comment) को लेकर डैरेन सैमी ने आईपीएल (Darren Sammy IPL) पर भी बड़ा आरोप लगाया था, और कहा था कि आईपीएल 2013-14 के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद टीम में उनके साथ भी नस्लीय भेदभाव हुआ था।
डैरेन सैमी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनको टीम में कालू शब्द से पुकारा जाता था, तब बाकी टीम के खिलाड़ी हंसते थे। उन्होंने कहा कि जब टीम के खिलाड़ी हंसते थे, तो उन्हें लगा कि इसका अर्थ कुछ बुरा नहीं होगा क्योंकि टीम के बाकी सदस्य हंस रहे हैं। अब उनके इस दावे को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जा रहा है, जो वर्ष 2014 में भारतीय गेंदबाज इशांत शर्मा के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया था।
Also Read - Younis Khan बने पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच, ये पूर्व क्रिकेटर बना गेंदबाजी कोच
इशांत शर्मा ने सैमी को कहा कालू
पोस्ट की गई फोटो में इशांत शर्मा और डैरेन सैमी के साथ डेल स्टेन और भुवनेश्वर कुमार भी नजर आ रहे हैं। इशांत शर्मा ने फोटो के साथ कैप्शन में सबका नाम लिखा है, लेकिन डेल स्टेन के संबोधन में स्टेन गन (उनका निक नाम) और डैरेन सैमी के संबोधन में कालू शब्द लिया हुआ है।
View this post on InstagramMe, bhuvi, kaluu and gun sunrisers
A post shared by Ishant Sharma (@ishant.sharma29) on
आपको बता दें कि शेयर की जा रही फोटो नकली या किसी तरह के फेक नहीं है बल्कि सही में उनके अकाउंट से 14 मई 2014 को ये पोस्ट किया गया था। हालांकि इशांत शर्मा की ओर से अभी तक इस पर कुछ नहीं कहा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS