जैक कैलिस बने ICC Hall Of Fame 2020 विनर, जहीर अब्बास और महिला क्रिकेटर लिजा भी सम्मानित

जैक कैलिस बने ICC Hall Of Fame 2020 विनर, जहीर अब्बास और महिला क्रिकेटर लिजा भी सम्मानित
X
ICC Hall Of Fame 2020 : सुनील गावस्कर, एलन विल्किन्स और मेल जोंस ने मिलकर आईसीसी हॉल ऑफ फेम 2020 विनर के लिए जैक कैलिस के नाम की मुहर लगाई।

CC Hall Of Fame 2020 के विजेता प्लेयर्स की घोषणा हो चुकी है, आईसीसी हॉल ऑफ फेम 2020 के लिए साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस, पाकिस्तान के जहीर अब्बास और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर लिज़ा स्थालकर के नाम का एलान हुआ। सुनील गावस्कर, एलन विल्किन्स और मेल जोंस ने मिलकर आईसीसी हॉल ऑफ फेम 2020 विनर के लिए तीनों के नाम पर मुहार लगाई।

जैक कैलिस रिकार्ड्स

जैक कैलिस का क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार करियर रहा है। जैक कैलिस ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट और वनडे क्रिकेट में 10-10 हजार से अधिक रन, और 200-200 से अधिक विकेट चटकाए हैं।

उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ 23 बार टेस्ट क्रिकेट में मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है। साथ ही जैक कैलिस साउथ अफ्रीका की ओर से वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं।

Lisa Sthalekar क्रिकेट करियर

ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला क्रिकेटर Lisa Sthalekar वनडे क्रिकेट में 1000 रन और 100 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर रही है। 41 वर्षीय लिजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 8 टेस्ट मैच और 125 वनडे मैच खेले हैं, लिजा ने 54 टी20 मुकाबले भी खेले हैं।

जहीर अब्बास क्रिकेट करियर

एशिया के ब्रैडमैन कहे जाने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर जहीर अब्बास ने 78 टेस्ट और 62 वनडे मुकाबले खेले हैं। अब्बास ने 78 टेस्ट मैचों में 12 शतकों की मदद से कुल 5062 रन बनाए हैं। वहीं 62 वनडे मुकाबलों में जहीर अब्बास ने 2572 रन बनाए हैं, इसमें 7 शतक शामिल है।


Tags

Next Story