एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, इस तेज गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

खेल। बुधवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के तेज गेंदबाज जेम्स पेटिंसन (James Pattinson) ने महज 31 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) को अलविदा कह दिया। उन्हें लगता है कि फिटनेस के कारण वह एशेज सीरीज (The Ashes) नहीं खेल पाएंगे। पेटिंसन ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 21 टेस्ट और 15 वनडे खेले हैं। इसके साथ ही वह घरेलू क्रिकेट (Domestic Cricket) में विक्टोरिया की तरफ से खेलना जारी रखेंगे।
Confirmed from the Aussie camp:
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 20, 2021
दरअसल हाल ही में पेटिंसन विक्टोरिया के ट्रायल मुकाबले में चोटिल हो गए थे। उनके घुटने में चोट लग गई थी। वहीं क्रिकेट कॉम एयू के मुताबिक पेटिंसन ने कहा कि सत्र से पहले मैं वास्तव में सत्र से पहले एशेज के लिए दावा पेश करना चाहता था लेकिन आगामी सत्र के लिए मैं जैसी तैयारी चाहता था, मेरी तैयारियां वैसी नहीं है। साथ ही उन्होंन कहा कि अगर मैं एशेज का हिस्सा होता तो मुझे खुद से और अपने साथियों के साथ न्याय करना पड़ता। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि उच्च स्तर पर खेलने की बजाय मुझे विक्टोरिया की तरफ से खेलने, इंग्लैंड में कुछ मुकाबले और अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताने पर फोकस करना है।
बता दें कि पेटिंसन ने अपने करियर में टेस्ट क्रिकेट में 81 और वनडे में 16 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही दिसंबर 2011 में मिशेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। साथ ही उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही सिडनी में खेला था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS