Eng Vs Pak : T20 सीरीज से पहले इंग्लैंड को झटका, जेसन रॉय हुए बाहर

Eng Vs Pak : T20 सीरीज से पहले इंग्लैंड को झटका, जेसन रॉय हुए बाहर
X
England Vs Pakistan : इंग्लिश क्रिकेटर जेसन रॉय साइड स्ट्रेन इंजरी के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त (शुक्रवार) से टी20 क्रिकेट सीरीज शुरू होगी, जो कोरोनाकाल में पहली अंतर्राष्ट्रीय टी20 सीरीज होने वाली है। टी20 सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को झटका लगा है, टीम में बल्लेबाज जेसन रॉय सीरीज से बाहर हो गए हैं।

पाकिस्तान के विरुद्ध टी20 सीरीज से पहले जेसन रॉय के बाहर होने का कारण उनकी चोट है। इंग्लिश क्रिकेटर जेसन रॉय साइड स्ट्रेन इंजरी के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। इससे पहले इंग्लैंड ने पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट सीरीज में 1 शून्य से मात दी है।

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान टी20 सीरीज

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के बीच पहला टी20 मुकाबला कल खेला जाएगा, इसके बाद दोनों टीमें 30 और फिर 1 सितंबर को अंतिम मुकाबले में खेलेगी। कोरोना के बाद से खेली गई अब तक दोनों सीरीज (इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज, इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान टेस्ट) में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है, इयान मॉर्गन की कप्तानी में टीम चाहेगी कि इस सीरीज को जीतकर हैट्रिक लगाई जाए।

Also Read - Virat Kohli बनने वाले हैं पिता, अनुष्का संग दी जानकारी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 3 टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलेगी, इसके बाद आईपीएल 2020 में खेलने वाले प्लेयर्स यहीं से यूएई के लिए रवाना होंगे।

Tags

Next Story