Video Viral : अपनी दुल्हनिया के साथ ठुमके लगाते नजर आए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

खेल। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और टीवी प्रेजेंटर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) सोमवार को हमेशा हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए। उन्होंने गोवा (Goa) में गुपचुप तरीके से सात फेरे लिए। हालांकि, बुमराह ने शादी के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को यह खुशखबरी दी। लेकिन दोनों ने शादी की और तस्वीरें शेयर नहीं की। इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर उनकी शादी, हल्दी, मेहंदी और संगीत की कई तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं।
बुमराह (Jasprit Bumrah) और संजना (Sanjana Ganesan) ने अपनी संगीत सेरेमनी के दौरान जमकर डांस (Dance) किया। जिसके बाद उनके डांस का वीडियो (Dance Video) भी काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि, संगीत सेरेमनी में बुमराह काले रंग की शेरवानी पहने हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं संजना ने पर्पल रंग का लहंगा पहना हुआ है। बुमराह का डांस वीडियो (Dance Video) उनके फैन्स को काफी पंसद आ रहा है। जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि, शायद बुमराह का पहली बार डांस करते हुए वीडियो उनके फैंस ने देखा हो।
बता दें कि, दोनों की अनंत कारज की रस्म गुरुद्वारे में हु। शादी के साथ-साथ बाकी सभी सेरेमनी भी गोवा में ही हुई हैं। वहीं अपनी शादी की जानकारी देते हुए बुमराह और संजाना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "प्यार से प्रेरित होकर, हमने एक साथ एक नई यात्रा शुरू की है, आज हमारे जीवन के सबसे खुशी के दिनों में से एक है और हम अपनी शादी की खबरें और अपनी खुशी आपके साथ साझा करते हुए बेहद धन्य महसूस कर रहे हैं।"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS