Aus vs Eng : जीत रही ऑस्ट्रेलिया टीम को जोफ्रा आर्चर ने किया धराशाई, सीरीज 1-1 से बराबर

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच हुए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड ने 24 रनों से जीत हासिल कर सीरीज 1-1 से बराबर की, सीरीज का फाइनल और निर्णायक मुकाबला 16 सितम्बर को खेला जाएगा। 24 रनों से हारी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए एक समय ऐसा था, जब टीम इंग्लैंड के विरुद्ध इस मैच में आसानी से जीतती हुई नजर आ रही थी।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का स्कोर 144 पर 2 विकेट था, जबकि कप्तान एरोन फिंच गेंदबाजों की खूब धुनाई कर रहे थे। लेकिन जोफ्रा आर्चर और क्रिस वॉक्स ने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को धराशाई कर दिया, और अगले 8 विकेट मात्र 63 रनों के अंदर गिरा दिए। जोफ्रा आर्चर को इस यादगार स्पेल के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला।
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज हुए धराशाई
एरोन फिंच ने 73 और मेनेरस ने 48 रनों की अच्छी पारी खेली, लेकिन इसके बाद टीम में शामिल धुरंधरों के कारण ही ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को गवाया। पिछले मैच में जीत के हीरो रहे मिशेल मार्श और ग्लेंन मैक्सवेल 1 -1 रन बनाकर आउट हो गए, इससे पहले डेविड वार्नर और मार्कस स्टोइनिस 6 और 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।
Also Read - किंग्स 11 पंजाब के गेंदबाज शमी यूएई में कर रहे हैं बेटी को मिस, जानिए क्या बोले शमी
5 साल से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के विरुद्ध नहीं जीती सीरीज
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वर्ष 2015 में इंग्लैंड के विरुद्ध अपनी आखिरी द्विपक्षीय सीरीज जीती थी, इसके बाद खेली गई 2 वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हार का ही सामना करना पड़ा। वर्ष 2018 में इंग्लैंड आई ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने तो सीरीज का एक भी मैच नहीं जीता था, और सीरीज 5-0 से गवाई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS