पाकिस्तान जीता हुआ मैच हारा, जानिए कहां पर हुई गलती

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में खेला गया पहला टेस्ट मैच मेजबान टीम ने 3 विकेट से जीत लिया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीमशानदार प्रदर्शन के बावजूद पहले टेस्ट मैच को जीत नहीं पाई। जबकि शुरुआत में पिछड़ी इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शानदार वापसी की और जीत दर्ज की।
इंग्लैंड की जीत में जोस बटलर और क्रिस वोक्स का बहुत बड़ा योगदान है, दोनों ने मिलकर दूसरी पारी में 159 रन बनाए। इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपनी पहली पारी में 219 रनों पर आल आउट हो गई थी, वहीं दूसरी पारी में मिले 277 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भी टीम ने शुरूआती विकेट जल्द ही गिरा दिए थे।
पाकिस्तान से हुई ये गलती!
पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपनी दूसरी पारी से ही पिछड़ गई थी, जब पूरी टीम मात्र 169 रनों पर आल आउट हो गई। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को दूसरी पारी में कम से कम 250 रन बनाने की दरकार थी। इंग्लैंड क्रिकेट टीम को जीत के लिए 277 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने 3 विकेट रहते हासिल कर लिया।
क्रिस वोक्स और जोस बटलर की साझेदारी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम दूसरी पारी में भी जीत के करीब पहुंच गया था, जब इंग्लैंड टीम की आधी टीम 117 रनों पर पवेलियन लौट गई थी। लेकिन इसके बाद जोस बटलर और क्रिस वोक्स ने कमाल की पारी खेली, और टीम को यादगार जीत दिलाई।
Also Read - Yuzvendra chahal ने की सगाई, जानिए कौन है उनकी होने वाली पत्नी
पाकिस्तानी गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया, लेकिन गेंदबाज क्रिस वोक्स का विकेट हासिल नहीं कर सके। क्रिस वोक्स ने टीम के लिए सर्वाधिक 84 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच 13 अगस्त से शुरू होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS