Jos Buttler ने कहा- दर्शकों के बगैर क्रिकेट अजीब, लेकिन यही इसका असली रूप

इंग्लैंड (England Cricket Team) के विकेट कीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण क्रिकेट में बनी स्थित को लेकर कहा कि मै जानता हूं कि क्रिकेट जब दोबारा शुरू होगा तो बगैर दर्शकों (Cricket Without Spectators) के खेलना होगा, जो थोड़ा अजीब भी होगा।
जोस बटलर (Jos Buttler) ने कहा कि बेशक क्रिकेट बगैर दर्शकों के होगा लेकिन इसका सकारात्मक पहलू यह हैं कि ये अपने असली रूप में पहुंच जाएगा, यानी क्रिकेट खेल की जब शुरुआत (First Cricket Match History) हुई थी तब ऐसा ही होता था। जहां क्रिकेट खेलते हुए क्रिकेटर्स को देखने वाला कोई नहीं होता था।
क्रिकेट प्रेमी बिना दर्शकों के भी खेलेंगे क्रिकेट! - बटलर
जोस बटलर ने कहा कि अब क्रिकेट शुरू होगा तो वह बिना दर्शकों के खेला जाएगा, ये मै जानता हूं। ये थोड़ा अजीब होगा लेकिन आप बिना दर्शकों के भी खेलेंगे क्योंकि आपको क्रिकेट खेल से प्यार है।
Also Read- Ellyse Perry ने कहा एक बार फिर भारतीय महिला टीम से खेलना चाहती हूं वर्ल्ड कप फाइनल
जोस बटलर ने कहा कि क्रिकेटर्स के लिए यह अलग अनुभव होगा क्योंकि अभी तक शायद ही किसी ने ऐसा अनुभव किया होगा लेकिन यही विशुद्ध क्रिकेट होगा। पेशेवर क्रिकेटर्स के लिए अजीब तो है क्योंकि ये आपको पुराने समय की याद दिला देगा जहां से क्रिकेट की शुरुआत हुई थी।
जोस बटलर को उम्मीद- इस वर्ष शुरू होगा क्रिकेट
जोस बटलर ने कहा मुझे उम्मीद है कि इस साल के अंत तक क्रिकेट एक बार फिर शुरू हो जाएगा। आपको बता दें कि इंग्लैंड में कोरोनावायरस महामारी के कारण 1 जुलाई तक सभी क्रिकेट मैच स्थगित हो चुके हैं। इस कारण भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा भी टल चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS