IPL 2020 : रोमांचक मुकाबले में जीता सनराइजर्स हैदराबाद, देखिए RCB की हार के बाद क्या बोले विराट कोहली

एलिमिनेटर मुकाबले में डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया है। विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी टीम का सफर आईपीएल 2020 में अब खत्म हो गया है। वहीं हैदराबाद को अब आईपीएल फाइनल में पहुंचने के लिए 8 नवंबर को दिल्ली कैपिटल्स को मात देना होगा। शुक्रवार को हुए मुकाबले में 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद एक समय दबाव में आ गई थी, जब एडाम जेम्पा ने मिडिल ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी की।
डेविड वार्नर, मनीष पांडेय और फिर प्रियम गर्ग जल्दी पवेलियन लौट गए थे, लेकिन दूसरे छोर पर केन विलियम्सन टिके रहे और एक आसान लक्ष्य की ओर धीरे धीरे कदम बढ़ाया। केन विलियम्सन को इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उनके साथ जेसन होल्डर ने शानदार बल्लेबाजी की, और अंत में बड़े शॉट्स लगाकर सनराइजर्स हैदराबाद टीम को 2 गेंद शेष रहते हुए जीत दिलाई। जेसन होल्डर को गेम चैंजर के अवार्ड से नवाजा गया। अब सनराइजर्स हैदराबाद टीम को आईपीएल 2020 फाइनल में प्रवेश करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ के मुकाबले में हराना होगा।
विराट कोहली ने फैंस का कहा शुक्रिया
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार के बाद विराट कोहली ने माना कि उनकी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही, और टीम टोटल स्कोर के रूप में अच्छा लक्ष्य नहीं दे सकी। विराट कोहली ने आरसीबी फैंस का शुक्रिया अदा किया, कि उन्होंने टीम को हमेशा सपोर्ट किया है। विराट कोहली से उम्मीद थी कि वह इस बार आरसीबी टीम को आईपीएल 2020 का खिताब जरूर दिलाएंगे, क्योंकि आईपीएल इतिहास में कभी भी टीम आईपीएल फाइनल नहीं जीत पाई है।
That's that from Eliminator.@SunRisers win by 6 wickets. They will face #DelhiCapitals in Qualifier 2 at Abu Dhabi.
— IndianPremierLeague (@IPL) November 6, 2020
Scorecard - https://t.co/XBVtuAjJpn #Dream11IPL #Eliminator pic.twitter.com/HKuxBFEccG
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS