कपिल देव ने BCCI सीएसी प्रमुख पद से दिया इस्‍तीफा, जानें वजह

कपिल देव ने BCCI सीएसी प्रमुख पद से दिया इस्‍तीफा, जानें वजह
X
क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) की 3 सदस्यीय समिति से शांता रंगास्वामी के पद छोड़ने के बाद विश्व कप विजेता भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी सीएसी के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया। हाल ही में कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच पद लिए रवि शास्‍त्री की दोबारा नियुक्ति की थी।

विश्व कप विजेता भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। 3 सदस्यीय समिति से शांता रंगास्वामी के पद छोड़ने के बाद कपिल देव ने सीएसी के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया।

कपिल देव ने अपने इस्तीफे का कारण नहीं बताया लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) को एक ईमेल लिखा, जिसमें उन्होंने अपने फैसले के बारे में बताया। बता दें कि हाल ही में कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच पद लिए रवि शास्‍त्री की दोबारा नियुक्ति की थी।

क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) पर भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच चुनने की जिम्‍मेदारी थी। कपिल देव की अगुवाई वाली सीएसी ने इंटरव्‍यू आयोजित कर कोच पद के लिए रवि शास्‍त्री की नियुक्ति की।

बतातें चलें कि मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के सदस्य संजीव गुप्ता ने सितंबर में सीएसी सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। शिकायत में गुप्ता ने दावा किया था कि सीएसी के सदस्य क्रिकेट में एक से अधिक पदों पर काम कर रहे हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story