गेंदबाज Kemar Roach ने पूरे किया 200 टेस्ट विकेट, ऐसा करने वाले नौवे विंडीज क्रिकेटर

वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने आज इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में अपने टेस्ट करियर के 200 टेस्ट विकेट पूरे किए। केमार रोच वेस्ट इंडीज के नौवे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लिए हों। इससे पहले केमार रोच ने कल पहले दिन भी इंग्लैंड के ओपनर डोमिनिक सिबली का विकेट लिया था, वहीं पिछले दोनों मैचों में आकर्षक पारी खेलने वाले बेन स्टोक्स को भी सस्ते में पवेलियन लौटाया था।
केमार रोच ने आज दूसरे दिन भी शुरूआती विकेट झटकते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को धराशाई कर दिया। केमार रोच ने अपने शतक के नजदीक पहुंचे पोप को 91 रन के स्कोर पर आउट कर पवेलियन भेजा।
केमार रोच टेस्ट करियर
32 वर्षीय केमार रोच अपना 59वां टेस्ट क्रिकेट मैच खेल रहे हैं, केमार रोच ने 59 टेस्ट मैचों में 9 बार 5 विकेट ले चुके हैं और 1 बार उन्होंने 10 विकेट चटकाए थे। केमार रोच ने 11 साल पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विरुद्ध अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेला था।
वेस्ट इंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज में केमार रोच ने काफी प्रभावित किया है, उन्होंने इससे पहले दोनों टेस्ट मैचों में भी शानदार गेंदबाजी की थी। सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबर चल रही है, और अंतिम टेस्ट जीतकर दोनों टीमें सीरीज जीतना चाहेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS