इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन हैं विराट कोहली के मुरीद, कहा- उनका जोश और जूनून अद्भुत

खेल। भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच दूसरे मुकाबले के दौरान लॉर्ड्स (Lords) के मैदान पर खिलाड़ियों के बीच नोंकझोंक देखने को मिली। जिसे लेकर कई दिग्गजों ने अंग्रेजी खिलाड़ियों (England players) की आलोचना की तो कुछ ने भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) पर सवाल उठाए। सबसे ज्यादा इस मुकाबले के दौरान भारतीय कप्तान कोहली (Virat Kohli) और इंग्लैंड के गेंदबाज एंडरसन (James anderson) के बीच नोंकझोंक सुर्खियों मे रही।
वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन भारतीय कप्तान विराट कोहली के मुरीद हो गए हैं। दरअसल उन्होंने कोहली की सराहना करते हुए कहा कि उनका जोश और जुनून अद्भुत है और वह जिस तरह से अपने टीम को टेस्ट क्रिकेट में प्रेरित करते हैं वह अविश्वसनीय है। साथ ही पीटरसन ने कहा कि विराट को टेस्ट क्रिकेट की अहमियत पता है और एक शानदार खिलाड़ी होने के नाते वह उसी तरह का प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
साथ ही पीटरसन ने अपने ब्लॉग में लिखा कि कोहली जानते हैं कि खेल के दिग्गज माने जाने के लिए उन्हें इस फॉर्मेट के साथ अन्य फॉर्मेटों मे भी बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। इसलिए वह इस प्रारूप को इतनी अहमियत देते हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने आगे लिखा कि इस स्टार क्रिकेट का खेल के प्रति जुनून देखकर उन्हें अच्छा लगता है। साथ ही उन्होंने भारतीय टीम की तारीफ भी करते हुए कहा कि अगर पहले टेस्ट में बारिश ने बाधा नहीं डाला होता तो बेशक वह मुकाबला भी भारत ही जीतता। और सीरीज में 2-0 से बढ़त बना चुका होता।
गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से खेला जाएगा। फिलहाल इंग्लैंड ने इस मुकाबले के लिए टीम में बड़े बदलाव किए हैं। जैक क्रॉली और डॉम सिबली को टीम से बाहर बिठाया गया है जबकि डेविड मलान को टीम में जगह दी गई है। साथ ही साकिब महमूद को भी मौका दिया गया है, वहीं साकिब भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS