Video Viral: रन आउट होने पर आग बबूला हुआ क्रिकेटर, अपने ही साथी बल्लेबाज को दे मारा बैट

खेल। इंग्लैंड (England) के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो (Video) शेयर किया है। उनका ये वीडियो एक क्रिकेट मैच का है जिसमें एक बल्लेबाज रन आउट होने के बाद कैसे आग बबूला हो जाता है और गुस्से में साथ बल्लेबाज पर अपना बैट फेंक देता है। दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये 34 सेकेंड का वीडियो इंग्लैंड के एक गांव का है जहां कुछ लग मैच खेल रहे हैं। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि गेंदबाजी छोर पर खड़ा बल्लेबाज रन आउट हो जाता है। रन आउट होने के बाद वह तुरंत अपना आपा खो देता है और बल्ले को घुमाकर फेंकता है। बदकिस्मती से उसका बल्ला दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे उसके साथी को लग जाता है। इसके बाद क्या क्रीज पर मौजूद बल्लेबाज घायल हो जाता है, दूसरे बल्लेबाज को अपनी गलती का एहसास होता है तो वह साथी बल्लेबाज के पास जाता है और उससे माफी मांगता है।
वहीं सोशल मीडिया पर ये वीडियो देखते ही देखते काफी वायरल हो रहा है। इसे ट्विटर पर 14 घंटे से भी कम समय में दस लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं घटना की बात करें तो इस मैच के दौरान क्रीज पर मौजूद बल्लेबाज अजीबोगरीब स्टाइल में शॉट लगाता है। इसके बाद बल्लेबाज का अजीबो गरीब शॉट कैमरे में कैद हो गया। उनके इस शॉट के कारण उसका साथी बल्लेबाज रन आउट हो जाता है। वह गुस्से में अपना बैट ऐसे फेंकते हैं कि बल्ला सीधे क्रीज पर खड़े बैट्समैन के मुंह पर जा लगता है और वह घायल हो जाता है।
वहीं पीटरसन के इस वीडियो ने हेडिंग्ले की घटना याद दिला दी। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन पैट कमिंस की गेंद पर इंग्लैंड के जैक लीच को रन आउट करने से चूक गए थे। उस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम, इंग्लैंड के 9 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज चुकी थी और जीत से महज एक विकेट दूर थी। बाद में इस पर नाथन लियोन ने खुलासा करते हुए कहा था कि गेंद पर से उनकी नजर हट गई थी। इसलिए अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस मुकाबले के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ होगी कि बल्लेबाज ने बैट कहीं और फेंकना चाहा होगा लेकिन बल्ला क्रीज पर मौजूद बैट्समैन के मुंह पर जा के लग जाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS