IPL 2020 छोड़कर घर लौटे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान, फैमिली के साथ बिताना है समय

आईपीएल 2020 का आधा सफल खत्म हो चुका है, और अब क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग का दूसरा हाफ शुरू हो चुका है। इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटर्सन आईपीएल 2020 को बीच में छोड़कर अपने घर इंग्लैंड पहुंच चुके हैं।
केविन पीटर्सन आईपीएल 2020 में इंग्लिश कमेंटरी पैनल का हिस्सा थे, और वह आईपीएल 2020 की शुरुआत में दुबई पहुंचे थे। केविन पीटर्सन ने दुबई से इंग्लैंड के लिए गुरुवार को फ्लाइट ली, और इससे संबंधित पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की।
केविन पीटर्सन आईपीएल 2020 के लिए दुबई में ठहरे हुए थे, और यहां से निकलने से पहले उन्होंने होटल और अन्य स्टाफ संग फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। केविन पीटर्सन ने आईपीएल 2020 के दौरान सभी लोगों की बेहतरीन सर्विस के लिए उनका धन्यवाद दिया।
View this post on InstagramA post shared by Kevin Pietersen 🦏 (@kp24) on
आपको बता दें कि केविन पीटर्सन ने अपने घर इंग्लैंड में जाने का फैसला इसलिए लिया, क्योंकि वह अपने बच्चों और फैमिली को बहुत मिस कर रहे थे। केविन पीटर्सन ने इस बीच अपना समय अपनी फैमिली के साथ बिताने का निर्णय लिया, और अपने घर के लिए रवाना हो गए। केविन पीटर्सन पिछले कई सीजन में बतौर क्रिकेटर आईपीएल का हिस्सा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS