Video : Nicholas Pooran की करिश्माई फील्डिंग देखकर हैरान सभी एक्सपर्ट और फैंस

Video : Nicholas Pooran की करिश्माई फील्डिंग देखकर हैरान सभी एक्सपर्ट और फैंस
X
Nicholas Pooran Fielding : सोशल मीडिया पर भी निकोलस पूरन की फील्डिंग की जमकर तारीफ हो रही है। पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली ने ट्वीट करते हुए निकोलस पूरन की फील्डिंग की तारीफ की और लिखा - निकोलस पूरन का ये सेव अकल्पनीय था।

आईपीएल 2020 में किंग्स 11 पंजाब बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को मुकाबला हुआ, और इस मुकाबले में निकोलस पूरन ने ऐसी फील्डिंग की जिसे देखकर कोच जोंटी रोड्स भी उनके आगे नतमस्तक हो गए। दरअसल राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज संजू सैमसन और स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी कर रहे थे।

संजू सैमसन ने शानदार शॉट खेला, इस पर सभी कॉमेंटेटर और फैंस को लगा कि ये गेंद सिक्स के लिए आराम से चली जाएगी। लेकिन इस शॉट से ज्यादा तारीफ निकोलस पूरन की फील्डिंग की हो रही है, जो उन्होंने डाइव लगाकर बॉउंड्री पर की।

सोशल मीडिया पर भी निकोलस पूरन की फील्डिंग की जमकर तारीफ हो रही है। पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली ने ट्वीट करते हुए निकोलस पूरन की फील्डिंग की तारीफ की और लिखा - निकोलस पूरन का ये सेव अकल्पनीय था।

राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स 11 पंजाब को 4 विकेट से मात दी, इसमें संजू सैमसन और राहुल तेवतिया ने तूफानी पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2020 में लगातार दूसरा मुकाबला जीता है।



Tags

Next Story