IPL 2020 : मनदीप सिंह के पिता को श्रधांजलि देने के लिए किंग्स 11 पंजाब प्लेयर्स ब्लैक बैंड बांधकर मैदान पर उतरे

IPL 2020 : मनदीप सिंह के पिता को श्रधांजलि देने के लिए किंग्स 11 पंजाब प्लेयर्स ब्लैक बैंड बांधकर मैदान पर उतरे
X
Mandeep Singh : मनदीप सिंह के पिता ने एक समय पर प्रण लिया था कि जब तक मनदीप सिंह क्रिकेटर नहीं बन जाता वह टीवी पर भी क्रिकेट मैच नहीं देखेंगे। और फिर मनदीप सिंह के पिता ने उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलते हुए देखा। मनदीप सिंह ने अभी तक 3 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं।

किंग्स 11 पंजाब शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध खेलने उतरी, पंजाब के लिए पारी की शुरुआत करने आए लोकेश राहुल और मनदीप सिंह। किंग्स 11 पंजाब के प्लेयर्स मैदान पर बाजुओं में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे, जो मनदीप सिंह के पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए किया गया था। मनदीप सिंह के पिता का दिल्ली के फोर्टिस हॉस्पिटल में शुक्रवार रात निधन हो गया था, और इसलिए पंजाब के प्लेयर्स पट्टी बांधकर मैदान पर खेलने के लिए उतरे।

खुद मनदीप सिंह ने किंग्स 11 पंजाब की पारी की शुरुआत की, और 17 रन बनाए। ऐसे समय में मनदीप सिंह के लिए बल्लेबाजी करना कितना मुश्किल रहा होगा, इसको समझा जा सकता है। आपको बता दें कि मनदीप सिंह के पिता की तबियत कई दिनों से खराब चल रही थी, और इस कारण उन्हें दिल्ली स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। मनदीप सिंह के पिता हरदेव सिंह पिछले 3-4 दिनों से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे।

हरदेव सिंह ने बेटे मनदीप सिंह को किया हमेशा सपोर्ट

मनदीप सिंह के पिता ने एक समय पर प्रण लिया था कि जब तक मनदीप सिंह क्रिकेटर नहीं बन जाता वह टीवी पर भी क्रिकेट मैच नहीं देखेंगे। और फिर मनदीप सिंह के पिता ने उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलते हुए देखा। मनदीप सिंह ने अभी तक 3 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं।

Also Read - नितीश राणा ने अपनी पारी को ससुर किया डेडिकेट, एक दिन पहले हुआ था निधन

मनदीप सिंह के पिता इस बात को लेकर खुशी जाहिर करते थे कि उनका बेटा आज सफल क्रिकेटर है। वह खुश थे कि उनका बेटा क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए साइकल पर जाता था, और आज उसने इसी खेल की मदद से काफी कुछ हासिल कर लिया है।

इस समय मनदीप सिंह यूएई में हैं, वह किंग्स 11 पंजाब टीम का हिस्सा हैं। मनदीप सिंह ने आईपीएल 2020 में 3 मुकाबले खेले हैं, और इसी के साथ उन्होंने आईपीएल करियर में अपने 100 मुकाबले भी पूरे कर लिए हैं।

Tags

Next Story