IPL 2020: Kings 11 Punjab टीम यूएई के लिए रवाना

IPL 2020: Kings 11 Punjab टीम यूएई के लिए रवाना
X
Kings 11 Punjab : किंग्स 11 पंजाब के खिलाड़ी यूएई के लिए रवाना। कोलकाता नाईट राइडर और राजस्थान रॉयल्स के सदस्य भी यूएई के लिए निकल सकते हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस टीम के खिलाड़ी गुरुवार को यूएई के लिए रवाना होंगे।

किंग्स 11 पंजाब टीम यूएई पहुंचने वाली सबसे पहले टीम बन रही है। मोहम्मद शमी, कोच वसीम जाफर, कप्तान केएल राहुल समेत किंग्स 11 टीम के सभी क्रिकेटर्स यूएई के लिए रवाना हो चुके हैं। टीम के सदस्य कुछ ही देर में दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे, यहां से सभी खिलाड़ी बायो सिक्योर माहौल में 6 दिनों के लिए क्वारंटाइन रहेंगे।

राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ी भी यूएई के लिए रवाना हो चुके हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस टीम के खिलाड़ी गुरुवार को यूएई के लिए रवाना होंगे। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के कई खिलाड़ी आईपीएल 2020 के पहले हफ्ते के बाद टीम के साथ जुड़ेंगे। जैसा आप जानते हो कि इस बार आईपीएल 2020 कोरोना की वजह से विदेश में खेला जाएगा। आईपीएल 2020 19 सितम्बर से शुरू होगा, और फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा। आईपीएल 2020 का पूरा शेड्यूल आज जारी किया जा सकता है।


Tags

Next Story