IPL 2020 : नितीश राणा ने अपनी पारी को ससुर किया डेडिकेट, एक दिन पहले हुआ था निधन

IPL 2020 : नितीश राणा ने अपनी पारी को ससुर किया डेडिकेट, एक दिन पहले हुआ था निधन
X
Nitish Rana : नितीश राणा ने दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध जब अपना अर्धशतक पूरा किया, जब बाहर बैठे प्लेयर ने उन्हें एक जर्सी लाकर दी। नितीश राणा ने इसके बाद उस जर्सी को स्टैंड्स की तरफ उठाया, इस पर सुरिंदर नाम लिखा हुआ था।

आईपीएल 2020 में शनिवार को डबल हेडर मुकाबले में पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया, इसमें केकेआर ने 59 रनों से शानदार जीत दर्ज की। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रन बनाए, इसमें बल्लेबाज नितीश राणा ने सर्वाधिक 81 रनों की पारी खेली।

नितीश राणा के बल्ले से ये यादगार पारी तब आई, जब टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरुरत थी। टीम का स्कोर 42 रनों पर 3 विकेट था, इसके बाद नितीश राणा ने सुनील नारायण के साथ मिलकर 115 रनों की साझेदारी की।

नितीश राणा ने ससुर को डेडिकेट की अपनी पारी

नितीश राणा ने दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध जब अपना अर्धशतक पूरा किया, जब बाहर बैठे प्लेयर ने उन्हें एक जर्सी लाकर दी। नितीश राणा ने इसके बाद उस जर्सी को स्टैंड्स की तरफ उठाया, इस पर सुरिंदर नाम लिखा हुआ था। (सुरिंदर नाम उनके ससुर का था) नितीश राणा ने अपनी हाफ सेंचुरी अपने ससुर (उनकी पत्नी साची मारवाह के पिता) को डेडिकेट की, जिनका निधन एक दिन पहले ही हुआ था।

दरअसल नितीश राणा के ससुर पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, उसको लेकर उनकी पत्नी साची मारवाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था। शुक्रवार को नितीश राणा के ससुर ने अंतिम सांस ली, लेकिन नितीश राणा इस समय यूएई में हैं। अगले दिन नितीश राणा प्लेइंग 11 का हिस्सा बने, और एक यादगार पारी खेलकर अपने ससुर सुरिंदर को श्रद्धांजलि दी।

Tags

Next Story