KKR टीम में शामिल होने की खबर सुनने के बाद रोने लगे थे अली खान, बताया ये सपना था

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (ipl 2020) में पहली बार होगा जब कोई अमेरिकन क्रिकेटर टूर्नामेंट में खेलता हुआ नजर आएगा। अमेरिकन क्रिकेटर अली खान (ali khan ipl 2020) इस बार आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम (kolkata knight riders) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
अली खान सीपीएल 2020 में विजेता टीम टीकेआर के प्लेयर थे, और यहीं उनको पता चला था कि वह कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में शामिल हो गए हैं। अली खान ने बताया कि आईपीएल 2020 में खेलने की खबर सुनकर वह रोने लगे थे, क्योंकि ये मेरा सपना था जो सच हो गया था।
KKR टीम में शामिल होने की खबर के बाद रोने लगे थे अली खान
अली खान के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि - ब्रेंडन मैकुलम ने सीपीएल के दौरान हम सभी को डिनर पर बुलाया था, हम सभी प्लेयर बैठे थे तब उन्होंने बताया कि यूएसए से पहला प्लेयर आईपीएल 2020 में हमारी टीम (कोलकाता नाइट राइडर्स) के लिए खेलेगा। अली खान ने बताया मेरे आगे ड्वेन ब्रावो बैठे हुए थे, इसके बाद ब्रावो ने मुझे गले लगा लिया। मैंने रोना शुरू कर दिया था, क्योंकि ये मेरे लिए इमोशनल मोमेंट था।
Also Read - पहले मैच को 200 मिलियन लोगों ने देखा, दुनिया के किसी खेल में नहीं बना ये रिकॉर्ड!
आईपीएल 2020 में शामिल होने की खबर कुछ ऐसी थी जैसे आप किसी सपने को देखते हो और अचानक से आपको उसके सच होने का पता चले। मै इसको लेकर बहुत खुश था, ब्रेंडम मैकुलम ने मुझे गले लगाया और कहा कि आप इसे डिज़र्व करते हो।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS