KKR vs DC : कोलकाता नाइट राइडर्स ने 59 से जीता मुकाबला, नितीश राणा ने खेली मैच विनिंग पारी

आईपीएल 2020 में आज डबल हेडर के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स आमने सामने हैं। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।
सुनील नारायण और नितीश राणा की साझेदारी से केकेआर ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
कोलकाता नाइट राइडर्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन टीम की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। शुरुआत में केकेकर के बड़े बड़े बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए। दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी 42 रन के स्कोर पर आउट हो चुके थे, लेकिन इसके बाद आए सुनील नारायण ने नितीश राणा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और बाद में आक्रामक शॉट्स लगाए।
नितीश राणा ने शानदार 81 रनों की पारी खेली, इसमें उन्होंने 1 चक्का और 13 चौके जड़ दिए। वहीं काफी मैच के बाद टीम में लौटे सुनील नारायण ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया, उन्होंने 4 छक्के लगाकर 200 की स्ट्राइक रेट से 32 गेंद पर 64 रन बना डाले।
Toss : दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर, पहले गेंदबाजी का फैसला लिया
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11 : शुभमण गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मॉर्गन, दिनेश कार्तिक, प्रसिद्ध कृष्णा, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्ग्युसन, सुनील नारायण, कमलेश नागरकोटी
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग 11 : शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, शिमरोन हेटमायर, श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, एनरिच नॉर्टजे, आश्विन, कागिसो रबाडा, तुषार देशपांडे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS