KKR VS RCB मैच में खेलते हुए दिखे जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा, ट्विटर पर जमकर आईं प्रतिक्रियाएं

Suyash Sharma Neeraj Chopra: आईपीएल 2023 में गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रनों से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 205 रन का टारगेट रखा था, जिसके जवाब में आरसीबी विरोधी टीम के स्पिन गेंदबाजों के जाल में फंस गई और 17.4 ओवर में 123 रन पर सिमट गई। कोलकाता की ओर से स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती 4 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। वहीं, सुयश शर्मा ने 3 और सुनील नारायण ने 2 विकेट लिए। कोलकाता के तेज गेंदबाजों में से शार्दुल ठाकुर ने 1 विकेट लिया। हालांकि, इस मैच में खेल रहे सुयश शर्मा ने 3 विकेट लेकर सबका दिल जीत लिया। सुयश विकेट लेने के साथ-साथ इस मैच में अपने नीरज चोपड़ा जैसे लुक की वजह से भी चर्चा में आ गए हैं।
आईपीएल में पदार्पण करते हुए सुयश शर्मा ने अपने पहले मैच में 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए। इसमें दिनेश कार्तिक, अनुज रावत और कर्ण शर्मा के विकेट शामिल थे। माथे पर पट्टी बांधे सुयश शर्मा अपनी टीम के मालिक बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के अंदाज में पोज देते हुए भी नजर आए। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें कोलकाता टीम का नीरज चोपड़ा कहा। आपको बता दें कि ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा भी माथे पर हेडबैंड बांधकर भाला फेंकने आते हैं।
KKR brings Neeraj chopra as Impact Player 😂#KKRvRCB pic.twitter.com/xuhsfaw9rr
— Cricpedia (@_Cricpedia) April 6, 2023
Neeraj Chopra trends as Suyash Sharma takes wicket in ipl..waah re ipl ki audience🤣👏👏#NeerajChopra pic.twitter.com/KwHjchUQJ9
— NcStan (@NeerajChopraFc_) April 6, 2023
Suyash Sharma Neeraj Chopra of kkr#KKRvsRCB
— Somnath Chakraborty (@Somnath44333169) April 6, 2023
#KKRvRCB pic.twitter.com/aq00UffdNg
सुयश शर्मा एक प्रभावशाली खिलाड़ी के रूप में शामिल हुए
मालूम हो कि 19 साल का यह खिलाड़ी आरसीबी के खिलाफ एक इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल हुआ था और उसने आईपीएल के अपने पहले ही मैच में अलग प्रभाव छोड़ा। सुयश शर्मा की लेग स्पिन गेंदबाजी देख हर कोई हैरान रह गया। अपने डेब्यू मैच में महज 30 रन देकर 3 विकेट लेने वाले सुयश डेब्यू मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करने के मामले में आईपीएल इतिहास में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। आईपीएल में डेब्यू करने से पहले सुयश ने लिस्ट ए में कोई फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेला था।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS