KKR vs RR : कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता बड़ा मुकाबला, प्लेऑफ के लिए बनाई उम्मीद

KKR vs RR : कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता बड़ा मुकाबला, प्लेऑफ के लिए बनाई उम्मीद
X
KKR vs RR : आईपीएल 2020 के सबसे महंगे प्लेयर रहे थे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस, जिन्होंने महत्वपूर्ण मैच में शानदार प्रदर्शन किया। पेट कमिंस ने पहले ही ओवर में अनुभवी रोबिन उथप्पा को चलता किया, इसके बाद तीसरे ओवर में बेन स्टोक्स और कप्तान स्टीव स्मिथ का विकेट चटकाकर उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी धराशाई कर दी।

आईपीएल 2020 में रविवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले के बाद भी प्लेऑफ में जाने वाली दूसरी टीम नहीं मिल सकी है। आईपीएल 2020 के ग्रुप स्टेज में अब सिर्फ 2 मैच बचे हुए हैं, और अभी भी मुंबई इंडियंस के आलावा प्लेऑफ में खेलने वाली 3 टीमें कौन सी होगी, वो तय नहीं हो सका है। रविवार को हुए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार क्रिकेट खेला, और पहले बल्लेबाजी में शानदार फिर गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया।

सबसे महंगे गेंदबाज पेट कमिंस ने शुरुआत बड़े विकेट हासिल करते हुए राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों को बैकफुट पर ला दिया। केकेआर टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 60 रनों से मात दी, हालांकि अगर केकेआर राजस्थान रॉयल्स को 111 रन पर आउट कर देती तो कोलकाता आज ही आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाती।

पैट कमिंस ने की शानदार गेंदबाजी

आईपीएल 2020 के सबसे महंगे प्लेयर रहे थे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस, जिन्होंने महत्वपूर्ण मैच में शानदार प्रदर्शन किया। पेट कमिंस ने पहले ही ओवर में अनुभवी रोबिन उथप्पा को चलता किया, इसके बाद तीसरे ओवर में बेन स्टोक्स और कप्तान स्टीव स्मिथ का विकेट चटकाकर उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी धराशाई कर दी। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स दोबारा वापसी नहीं कर सकी, और मुकाबला 60 रनों के अंतर से गवां दिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11 : शुबमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, इयोन मॉर्गन, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, पेट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम् मावी, वरुण चक्रवर्ती

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग 11 : रोबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, वरुण आरोन

Tags

Next Story