भारतीय वनडे टीम का उप कप्तान बन सकता है ये दिग्गज खिलाड़ी, सामने आया नाम

खेल। विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारतीय वनडे टीम का कप्तान बना दिया गया है। अब रोहित के कप्तान बनने के बाद टीम के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का नाम उप कप्तान बनने के लिए सामने आ रहा है। सूत्रों की माने तो के एल राहुल (KL Rahul) को वनडे में टीम का उप कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। हालांकि अभी ये साफ नहीं कि राहुल को ही वनडे टीम (ODI Team) का उप कप्तान बनाया जाएगा।
उप कप्तान के तौर पर पहली पसंद हैं राहुल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक के एल राहुल (KL Rahul) को साउथ अफ्रीका सीरीज (South Africa series) से वनडे और टी20 दोनों ही फॉर्मेट में नियमित तौर पर टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है।
बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी की ओर से पता चला कि, के एल राहुल को टीम का अलग उप कप्तान बनाया जाएगा। टी20 और वनडे क्रिकेट में वह सबकी उप कप्तान के तौर पर पहली पसंद हैं। राहुल ने अपने पिछले कुछ सालों के शानदार प्रदर्शन से सभी को अपनी ओर खिंचा है। राहुल के पास अभी भी 6-7 साल की क्रिकेट बची हुई है। भारतीय टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं और इसकी वजह से उन्हें टीम में रहते हुए काफी कुछ सीखने को मिल सकता है।
बीसीसीआई ने भी की पुष्टि
The All-India Senior Selection Committee also decided to name Mr Rohit Sharma as the Captain of the ODI & T20I teams going forward.#TeamIndia | @ImRo45 pic.twitter.com/hcg92sPtCa
— BCCI (@BCCI) December 8, 2021
बीसीसीआई ने भी रोहित शर्मा को वनडे टीम और टी20 टीम के कप्तान के रूप में स्वीकार कर लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS