KL Rahul को पसंद आई Athiya Shetty की शर्ट, लोग पूछने लगे आपकी तो नहीं

KL Rahul को पसंद आई Athiya Shetty की शर्ट, लोग पूछने लगे आपकी तो नहीं
X
लोकेश राहुल और अथिया शेट्टी के अफेयर की खबरें भी खूब सुर्खियां बटोरती है। कल लोकेश राहुल ने अथिया शेट्टी के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट किया, जिसके बाद यूजर्स उनसे पूछने लग गए कि आप दोनों शादी कब करने वाले हो।

Lokesh Rahul: भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल है क्रिकेट। भारत में क्रिकेट और क्रिकेटर के साथ लोगों की दिलचस्पी उनकी निजी जिंदगी में भी रहती है, खासतौर से उनके रिलेशनशिप (Indian Cricketes Relationship) को लेकर। भारत में क्रिकेटर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस (Cricketers And Bollywood Actress) के बीच अफेयर की खबरें भी खूब सुर्खियों में रहती है। भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ शादी की, तो वहीं युवराज सिंह, ज़हीर खान (Indian Cricketers Wife) जैसे कई क्रिकेटर्स ने एक्ट्रेस को अपनी जीवन साथी के रूप में चुना।

इसी कड़ी में इस समय विकेट कीपर बल्लेबाज के एल राहुल (Lokesh Rahul) का नाम भी जुड़ा हुआ है। लोकेश राहुल और अथिया शेट्टी के अफेयर की खबरें भी खूब सुर्खियां बटोरती है। कल लोकेश राहुल ने अथिया शेट्टी के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट किया, जिसके बाद यूजर्स उनसे पूछने लग गए कि आप दोनों शादी कब करने वाले हो।

के एल राहुल को पसंद आई अथिया की शर्ट

मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) की बेटी अथिया ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम (Instagram Post) पर फोटो शेयर की, फोटो पर क्रिकेटर के एल राहुल ने कमेंट कर लिखा "Nice Shirt"। इस पर यूजर्स ने कमेंट कर पूछा भाई शादी कब कर रहे हो। कई यूजर्स इस पर कमेंट कर पूछने लगे सर (के एल राहुल) ये आपकी शर्ट है ना।

View this post on Instagram

party of two! 📸 ft with @sashajairam

A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty) on

के एल राहुल क्रिकेट करियर (Lokesh Rahul Cricket Career)

के एल राहुल के क्रिकेट करियर की बात करें तो इस समय राहुल शानदार फॉर्म में हैं। के एल राहुल ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी क्रम में बल्लेबाजी करते हुए विरोधियों की कमर तोड़ सकते हैं। के एल राहुल ने हाल ही में न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान विकेट कीपिंग में भी शानदार परफॉरमेंस दिखाया था, और ऋषभ पंत को रिप्लेस किया था। के एल राहुल ने अभी तक भारत के लिए 36 टेस्ट, 32 एकदिवसीय और 41 टी20 मैच खेले हैं।

Tags

Next Story