टीम से बाहर चल रहे KL Rahul हुए फिट, Asia Cup 2023 से करेंगे वापसी

टीम से बाहर चल रहे KL Rahul हुए फिट, Asia Cup 2023 से करेंगे वापसी
X
Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया में वापसी के लिए उपलब्ध हैं। इन दिनों वे एनसीए में ट्रेनिंग कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...

Asia Cup 2023: चोट के कारण टीम इंडिया (Indian Cricket Team) से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के फैंस के लिए खुशखबरी है। इस साल होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) में केएल राहुल की वापसी हो सकती है। टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल अपनी जांघ की चोट (Injury) से उबर गए हैं, जबकि उनके बारे में कहा जा रहा था कि वे विश्व कप (World Cup 2023) से पहले फिट नहीं हो पाएंगे।

नेशनल क्रिकेेट एकेडमी में कर रहे हैं ट्रेनिंग

हाल ही में आई रिपोर्ट्स से पता चलता है कि केएल राहुल अपनी जांघ की चोट से उबर गए हैं और उन्हें उस एशिया कप के टूर्नामेंट (Tournament) के लिए चुना जा सकता है। बता दें कि राहुल को आईपीएल (Indian Premier League) के दौरान जांघ में चोट लग गई थी। उसकी सर्जरी के बाद वे नेशनल क्रिकेट एकेडमी (National Cricket Acdemy) में अपनी फिटनेस (Fitness) हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वे अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं और चयन (Selection) के लिए उपलब्ध हैं।

ALSO READ: कई बार विश्व कप जीत चुकी ब्लाइंड क्रिकेट के पास सुविधाओं की कमी

आयरलैंड दौरे पर दो खिलाड़ियों ने टीम इंडिया में वापसी

आयरलैंड दौरे (Ireland Tour) पर तीन टी20 मैचों के सीरीज (T20 Series) के लिए टीम इंडिया (Team India) का चयन हो चुका है। इसमें टीम इंडिया से चोट के चलते बाहर चल रहे दो खिलाडियों का चयन किया गया है। चोट के बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी वापसी की है। भारत अपने एशिया कप 2023 अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगा।

Tags

Next Story