सर्जरी के बाद पहली बार बल्लेबाजी करते दिखे KL Rahul, सुनील शेट्टी ने किया ये कमेंट

टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों अपनी सफल सर्जरी के बाद जर्मनी में आराम कर रहे हैं। राहुल पहले अपनी इंजरी और फिर सर्जरी की वजह से भारतीय टीम से बाहर हैं। राहुल इंग्लैंड (England) के साथ हुए टेस्ट मैच का हिस्सा भी नहीं थे और न ही वो T20 की सीरीज खेल रहे हैं। राहुल ने फरवरी 2022 के बाद कोई भी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला। इसके अलावा शायद ही राहुल वेस्टइंडीज के साथ होने वाली वनडे सीरीज का हिस्सा बन पाए।
हाल ही में राहुल ने स्पोर्ट्स हर्निया का सफल ऑपरेशन करवाया हैं। इस बात की जानकारी खुद राहुल ने एक फोटो शेयर करके दी थी। मगर अब केएल राहुल के फैंस के लिए एक खुशखबरी आयी हैं। राहुल ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो सर्जरी के बाद पहली बार बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे है। इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि राहुल अब धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं। अपनी इस वीडियो के कैप्शन में राहुल ने लिखा है 'स्टेप बाई स्टेप'। केएल राहुल के इस वीडियो पर बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने भी कमेंट किया है। उन्होंने कमेंट में दिल वाली इमोजी बनायी है और उनका ये कमेंट काफी वायरल हो रहा है। इस कमेंट को अब तक 1000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
इस बॉलीवुड हसीना को डेट कर रहे है राहुल
भारतीय टीम के खिलाड़ी केएल राहुल का नाम बेहतरीन बल्लेबाजों में आता है। ये जितने क्रिकेट में बेस्ट है उतने ही स्टाइल में भी है। केएल राहुल पर लाखों लड़किया फिदा है पर राहुल तो पहले ही अपना दिल बॉलीवुड की एक हसीना को दे चुके हैं। वहीं वो हसीना कोई और नहीं बल्कि सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ही हैं। इन्होंने अभी अपने रिश्ते को ऑफिसियल तो नहीं किया हैं पर दोनों ही समय-समय पर एक दूसरे के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो डालते रहते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS