IPL 2020 Prize : जीतने वाली टीम से लेकर क्वालीफाई मैच हारने वाली टीम तक, जानिए कितनी होगी इनामी राशि

आईपीएल 2020 का आयोजन कोरोनाकाल में यूएई में किया गया, और अब ये टूर्नामेंट अपने अंतिम पड़ाव पर है। आईपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसके बाद इस वर्ष की विजेता टीम हमारे सामने होगी। आईपीएल दुनिया भर में खेली जाने वाली क्रिकेट लीग में सबसे महंगी क्रिकेट लीग मानी जाती है, इस लीग में प्लेयर्स को सबसे ज्यादा रूपये मिलते हैं। वहीं आईपीएल 2020 के आयोजन को तो इस बार न सिर्फ भारत एशिया में बल्कि यूके में भी अन्य सीजन की तुलना में अधिक देखा गया।
आईपीएल जीतने वाली फ्रेंचाइज को भी करोड़ों रूपये इनाम के तौर पर दिए जाते हैं, वहीं रनर अप टीम और एलिमिनेटर और क्वालीफाई हारने वाली टीम को भी इनाम के रूप में प्राइज मनी दी जाती है। हालांकि इस वर्ष आईपीएल विजेता और सभी प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम की इनामी राशि में कटौती की गई है। चलिए आपको बताते हैं कि आईपीएल 2020 जीतने वाली टीम और बाकी टीमों को कितने रुपयों की राशि इनाम के रूप में मिलेगी।
आईपीएल 2020 विजेता टीम इनामी राशि
आईपीएल 2020 के फाइनल मुकाबले को जीतकर विजेता बनने वाली फ्रेंचाइज को 10 करोड़ रूपये की इनामी राशि दी जाएगी, वैसे पिछले सीजन में यह राशि 20 करोड़ थी। इस सीजन से पहले सभी फ्रेंचाइजी को बता दिया गया था कि इस सीजन इनामी राशि को आधा किया जाएगा। मुंबई इंडियंस पांचवी बार इस खिताब को जीतने के लिए आईपीएल 2020 के फाइनल में खेलने उतरेगी।
आईपीएल 2020 प्लेऑफ टीम इनामी राशि
आईपीएल 2020 की रनर अप टीम को इस सीजन साढ़े 12 करोड़ की जगह 6 करोड़ 25 लाख इनाम के रूप में मिलेगा, वहीं दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद टीम में हारने वाली टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को करीब साढ़े 4 करोड़ रूपये इनाम के रूप में दिए जाएंगे।
आईपीएल टीम की कमाई स्पांसर से
इनामी राशि को देखकर आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि जब कई प्लेयर्स को टीम 15 करोड़ रूपये से भी अधिक में खरीदती और रिटेन करती है तो उस हिसाब से इनामी राशि बहुत कम है। आपको यहां बता दें कि आईपीएल फ्रेंचाइजी की कमाई की अधिक रकम स्पॉन्सरशिप से आती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS