World Cup: जानें कौन हैं वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी

खेल। कोई भी टीम अगर क्रिकेट खेलती है तो उसका एक सपना होता है वर्ल्ड कप का खिताब जीतना। अपने देश के लिए क्रिकेट खेलने वाली हर टीम वर्ल्ड कप (World Cup) जीतने का सपना सजा कर रखती है। यही वजह से टीम में मौजूद सभी खिलाड़ी दिन रात मेहनत करने के बाद मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन दिखाने की तयारी करते हैं। ताकि अपनी टीम को वर्ल्ड कप जीता सके।
अगर कोई टीम वर्ल्ड कप जीतने का सपना जहन में रखती है तो उस टीम के सभी खिलाड़ियों को मिलकर जबरदस्त प्रदर्शन करना होगा। हालांकि कई बार हम सभी ने देखा होगा कि सिर्फ एक खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन के चलते टीम को आगे ले जाता है। साल 2003 में हुए वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर का शानदार प्रदर्शन इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण रहा है।
जानिए कौन है सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 3 खिलाड़ी
1.रोहित शर्मा
भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज रोहित शर्मा इस लिस्ट में 1 नंबर पर हैं। रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में 6 शतक लगाए हैं लेकिन रोहित शर्मा ने अभी तक सिर्फ 2 ही वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है और 17 मैच खेले हैं। रोहित ने साल 2015 के वर्ल्ड कप में एक शानदार शतक लगाया था लेकिन साल 2019 के वर्ल्ड कप में उन्होंने 5 शतक जड़ दिए। किसी भी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी रोहित के'नाम है। रोहित शर्मा ने अभी तक वर्ल्ड कप में 978 रन बनाए हैं।
2. सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है। तेंदुलकर ने साल 1992 से लेकर 2011 तक लगातार 6 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। वही सचिन ने 56.95 की शानदार औसत से 2278 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर ने अपने वर्ल्ड कप करियर में कुल 45 मैच खेले हैं, जिसकी 44 पारियों में उन्होंने 6 शतको के साथ 15 अर्धशतक भी जड़े हैं।
3. सौरव गांगुली
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान यानी सौरव गांगुली इस लिस्ट में तीसरे तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। दादा की कप्तानी में इंडिया टीम ने साल 2003 के वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय किया था। सौरव गांगुली ने सन 1999 से लेकर साल 2007 तक 3 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया और इस दौरान दादा ने कुल 21 मैच खेले। उनकी और से खेले गए इन 21 मैचों में उन्होंने 4 शतक लगाए साथ ही 3 अर्धशतक भी जड़े। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 183 रन रहा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS