KKR और मुंबई इंडियंस चाहती थी इस गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल करना, लेकिन बोर्ड ने नहीं दी इजाजत

KKR और मुंबई इंडियंस चाहती थी इस गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल करना, लेकिन बोर्ड ने नहीं दी इजाजत
X
IPL 2020 : मुंबई इंडियंस टीम इस गेंदबाज को अपनी टीम में चाहती थी, क्योंकि उनके स्टार गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने टूर्नामेंट से बाहर होने का फैसला लिया है। मुंबई इंडियंस टीम ने लसिथ मलिंगा के स्थान पर जेम्स पेटिंसन को रेप्लस किया है। कोलकता नाइट राइडर्स की बात करें तो हैरी गर्नी इस बार आईपीएल 2020 में नहीं खेलेंगे।

आईपीएल 2020 की शुरुआत को अब करीब 2 हफ्ते का समय बचा हुआ है, आईपीएल 2020 का फुल शेड्यूल 6 सितम्बर को जारी किया जाएगा। इस बीच आईपीएल 2020 टीमें यूएई पहुंच चुकी है, और तैयारी कर रही है लेकिन इस समय भी टीमों में रिप्लेसमेंट का दौर चल रहा है। इसका एक कारण कई क्रिकेटर्स का आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस लेना भी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल में सबसे ज्यादा टाइटल जीतने वाली मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम बंगलदेश के क्रिकेटर को अपनी टीम में शामिल करना चाहती थी, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने प्लेयर को एनओसी देने से इंकार कर दिया और इस वजह से प्लेयर अब आईपीएल 2020 का हिस्सा नहीं बन सकता।

मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम में शामिल करना चाहती थी मुंबई और कोलकाता

खबर के मुताबिक मुंबई इंडियंस टीम और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम बांग्लादेश के गेंदबाज खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम में शामिल करना चाहती थी, लेकिन बीसीबी ने प्लेयर के लिए एनओसी देने से मना कर दिया।

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस टीम इस गेंदबाज को अपनी टीम में चाहती थी, क्योंकि उनके स्टार गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने टूर्नामेंट से बाहर होने का फैसला लिया है। मुंबई इंडियंस टीम ने लसिथ मलिंगा के स्थान पर जेम्स पेटिंसन को रेप्लस किया है। कोलकता नाइट राइडर्स की बात करें तो हैरी गर्नी इस बार आईपीएल 2020 में नहीं खेलेंगे।

मुस्तफिजुर रहमान

मुस्तफिजुर रहमान को एनओसी नहीं देने का कारण बोर्ड ने बताया कि अक्टूबर में श्रीलंका के विरुद्ध सीरीज होनी है, इस लिए मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2020 में खेलने के लिए एनओसी नहीं दिया जा सकता। मुस्तफिजुर रहमान ने 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में 19 विकेट चटकाए थे।

Tags

Next Story