IPL 2020 से बाहर हुआ कोलकाता नाईट राइडर्स का इंग्लिश गेंदबाज

IPL 2020 से बाहर हुआ कोलकाता नाईट राइडर्स का इंग्लिश गेंदबाज
X
IPL 2020 : कोलकाता नाईट राइडर्स में खेल रहे विकेट कीपर बल्लेबाज रोबिन उत्थपा इस बार राजस्थान रॉयल्स टीम की ओर से खेलेंगे। लेकिन कोलकाता नाईट राइडर्स टीम में कई ऐसे प्लेयर्स शामिल हैं, जो अकेले दम पर बाजी पलटने में सक्षम है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 की शुरुआत में अब 1 महीने से भी कम का समय बचा है, सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी है। कोलकाता नाईट राइडर्स टीम आज से अपना अभ्यास शुरू करेगी, लेकिन इससे पहले टीम के लिए एक बुरी खबर आई है। कोलकाता नाईट राइडर्स टीम में शामिल इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हैरी गर्ने आगामी आईपीएल से बाहर हो गए हैं।

हैरी गर्ने ने सोशल मीडिया पर खुद इस बात की जानकारी देते हुए लिखा - मै आईपीएल 2020 में शामिल नहीं हो सकूंगा, मेरी सर्जरी की वजह से मै आईपीएल नहीं खेल सकूंगा। हैरी ने सोशल मीडिया पर कोलकाता नाईट राइडर्स टीम को टाइटल के लिए शुभकामनाएं भी दी। देखना होगा कि हैरी गर्ने के रिप्लेसमेंट में कौन सा प्लेयर केकेआर में शामिल किया जाता है।

कोलकाता नाईट राइडर्स प्लेयर 2020

कोलकाता नाईट राइडर्स में खेल रहे विकेट कीपर बल्लेबाज रोबिन उत्थपा इस बार राजस्थान रॉयल्स टीम की ओर से खेलेंगे। लेकिन कोलकाता नाईट राइडर्स टीम में कई ऐसे प्लेयर्स शामिल हैं, जो अकेले दम पर बाजी पलटने में सक्षम है।

टीम की कमान दिनेश कार्तिक के हाथों में रहेगी, वहीं टीम में आंद्रे रुसेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज शामिल है। टीम में सुनील नारायण जैसे आल राउंडर क्रिकेटर, लुकी फर्ग्युसन और कुलदीप यादव जैसे गेंदबाज शामिल है।

Tags

Next Story