कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का ये आल राउंडर मचा रहा है CPL में धमाल

CPL 2020 : आईपीएल 2020 के लिए टीमें यूएई पहुंचना शुरू कर चुकी है, सभी टीमें अपने खिलाड़ियों की जल्द से जल्द यूईए में ट्रेनिंग शुरू करना चाहती है, क्योंकि पिछले 5 महीनों से सभी क्रिकेटर्स अपने घरों पर बिना तैयारी के रह रहे थे। हालांकि आईपीएल 2020 में हिस्सा लेने जा रहे कई विदेशी खिलाड़ी अभ्यास ही नहीं बल्कि टी20 लीग भी खेलना शुरू कर चुके हैं।
आईपीएल 2020 में खेलने वाले कई प्लेयर्स इस समय कैरिबियन प्रीमियर लीग 2020 (CPL 2020) में जलवा बिखेर रहे हैं। आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के आल राउंडर खिलाड़ी सुनील नारायण ने सीपीएल में धमाकेदार शुरुआत की है।
सुनील नारायण ने जड़े लगातार 2 अर्धशतक
वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के आल राउंडर क्रिकेटर ने सीपीएल में शानदार शुरुआत की है, उन्होंने बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया है। सुनील नारायण ने पहले मैच में शानदार 28 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली, वहीं 2 महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए।
First game: 4-0-19-2 and 50 (28)
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 21, 2020
Second game: 4-0-19-1 and 53 (38)
Sunil Narine's making it a habit in #CPL20 🙌 #TKRvJT
कल खेले गए दूसरे मैच में सुनील नारायण ने 53 रनों की पारी खेली, और 1 विकेट चटकाया। सुनील नारायण आईपीएल 2020 में केकेआर का हिस्सा है, और पिछले कई सीजन में वह केकेआर के लिए महत्वपूर्ण परियां खेल चुके हैं। सुनील नारायण ने केकेआर टीम में बतौर ओपनर कई पारियों का आगाज किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS