IPL 2020: यह खिलाड़ी हुआ बाहर, बोली लगाकर खरीदा था KKR ने

IPL 2020: यह खिलाड़ी हुआ बाहर,  बोली लगाकर खरीदा था KKR ने
X
कोलकाता को आगामी आईपीएल 2020 से पहले एक बड़ा झटका लगा है।

IPL 2020 के लिए सभी टीमें पूरी हो चुकी है, 19 दिसम्बर को हुई नीलामी में सभी टीमों ने अपने अपने फेवरेट खिलाडियों पर बोली लगाई थी। कोलकाता ही है जिसने पुरे ऑक्शन में सबसे महंगी बोली लगाई थी। कोलकाता नाईट राइडर्स ने ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज पेट कमिंस को साढ़े 15 करोड़ में खरीदा था।

अब कोलकाता के लिए एक बुरी खबर आ रही है कोलकाता नाईट राइडर्स टीम का एक खिलाड़ी आगामी आईपीएल में नहीं खेल सकेगा। आईपीएल 2020 से बाहर हुए खिलाड़ी का नाम है प्रवीण ताम्बे जिसे कोलकाता ने उनके बेस प्राइस यानी 20 लाख रूपये में खरीदा था।

प्रवीण ताम्बे को आगामी आईपीएल से बाहर होना पड़ा क्योंकि ताम्बे बिना क्रिकेट से रिटायर हुए भारत से बाहर सीरीज खेलने चले गए थे। प्रवीण दुबई में हुए टी10 लीग खेलने चले गए थे। बीसीसीआई के नियमानुसार विदेश में जाकर कोई भी खिलाड़ी विदेशी लीग नहीं खेल सकता जब तक कि उसने सन्यास न लिया हो। इसी कारण प्रवीण को आगामी आईपीएल से बाहर होना पड़ा है।

प्रवीण ताम्बे को आईपीएल का लम्बा अनुभव है। प्रवीण चार बार (2013-16) राजस्थान टीम की ओर से खेल चुके हैं। वहीँ प्रवीण ताम्बे हैदराबाद और गुजरात लायंस की टीम का भी हिस्सा रहे हैं। अभी आईपीएल 2020 का शेड्यूल नहीं आया है लेकिन उम्मीद है कि आगामी आईपीएल की शुरुआत 5 अप्रैल से हो सकती है। वहीँ 24 मई को लीग का फाइनल मैच हो सकता है।

Tags

Next Story