IND vs WI: कुलदीप यादव ने रोहित शर्मा और विराट की 'शख्सियत' को सराहा, फिर भी टीम से बाहर होने का डर

IND vs WI: भारतीय टीम (Indian Team) के स्पिनर (Spinner) कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ हुए पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट चटकाए और भारतीय टीम के जीत में योगदान दिया। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए कुलदीप को मैन ऑफ द मैच चुना गया है। कुलदीप ने अपने इस सफलता का श्रेय टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को दिया है।
रोहित-विराट ने दिखाया भरोसा
अपने बेहतर प्रदर्शन के बारे बात करते हुए कुलदीप यादव ने कहा कि एक क्रिकेटर (Cricketer) के रूप में मेरे विकास में रोहित शर्मा और विराट कोहली के द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार किया।
कुलदीप यादव ने कहा, " टीम के अनुभवी प्लेययर्स जूनियर्स के लिए बड़ी भूमिका अदा करते हैं। मैने अपने गेंदबाजी में परिवर्तन किया तो, विराट भाई और रोहित भाई ने मेरे साथ खड़े और रहे और मेरा समर्थन किया। रोहित भाई और विराट भाई ने मेरे ऊपर भरोसा किया है। वे मेरा समर्थन कर रहे हैं।"
ALSO READ: विराट कोहली की शानदार फील्डिंग, हवा में एक हाथ से लपका कैच, वीडियो वायरल
शानदार प्रदर्शन, फिर भी टीम से बाहर
अपनी शानदार प्रतिभा के बावजूद और मौका मिलने पर लगभग सभी अवसरों पर टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले कुलदीप यादव को हाल के दिनों में टीम चयन (Selection) के मामले में चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें कई बार टीम से बाहर कर दिया गया है। पिछले साल बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ दूसरे टेस्ट (Test) में आठ विकेट लेने और एक अर्धशतकीय पारी खेलने के बावजूद कुलदीप यादव को टीम से बाहर कर दिया गया था।
इस विषय पर बात करते हुए कुलदीप ने कहा, "ज्यादातर समय, जब मुझे खेलने का मौका नहीं मिलता है, तो यह उस समय मैच की परिस्थिति और टीम में सटीक संयोजन बनाने के कारण होता है। मेरे लिए अब यह सामान्य बात है, मैं छ: सालों से क्रिकेट खेल रहा हूं। अब ये चीजें मेरे लिए सामान्य हैं।"
विश्व कप में निभाएंगे बड़ी भूमिका
पिछले कुछ मैचों में टीम इंडिया के लिए वनडे मैचों (ODI Matches) में कुलदीप यादव का प्रदर्शन शानदार रहा है। पिछले नौ वनडे मैचों में कुलदीप यादव ने 19 विकेट चटकाएं हैं। कुलदीप कलाई के स्पिन (Wrist Spin) के माहिर गेंदबाज हैं, ऐसे बल्लेबाजों के लिए उनकी गेंदो को पढ़ पाना मुश्किल होता है। ऐसे में कुलदीप आगामी वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) में भारत (India) के मुख्य स्पिनर (Main Spinner) की भूमिका निभा सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS