KXIP vs CSK : चेन्नई सुपर किंग्स की जीत, किंग्स 11 पंजाब का सफर भी हुआ खत्म

KXIP vs CSK : चेन्नई सुपर किंग्स की जीत, किंग्स 11 पंजाब का सफर भी हुआ खत्म
X
KXIP Vs CSK : 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस ने शानदार शुरुआत की, हालांकि क्रिस जॉर्डन ने फाफ डुप्लेसिस के रूप में टीम को पहला विकेट दिलाया लेकिन तब तक टीम की जीत लगभग पक्की हो चुकी थी।

चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स 11 पंजाब को 9 विकेट से मात दी, चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2020 में अपने अंतिम मैच को किंग्स 11 पंजाब के लिए भी अंतिम बना दिया। किंग्स 11 पंजाब इस हार के साथ आईपीएल 2020 की प्लेऑफ रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है।

154 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस ने शानदार शुरुआत की, हालांकि क्रिस जॉर्डन ने फाफ डुप्लेसिस के रूप में टीम को पहला विकेट दिलाया लेकिन तब तक टीम की जीत लगभग पक्की हो चुकी थी। रुतुराज गायकवाड़ ने लगातार 3 मैचों में अर्धशतकीय पारी खेलकर एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया, वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लगातार 3 मैचों में हाफ सेंचुरी जड़ने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं।

दीपक हुड्डा के अर्धशतक से सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचा था पंजाब

किंग्स 11 पंजाब ने पॉवरप्ले में शानदार बल्लेबाजी की, और 1 विकेट के नुकसान पर 50 से अधिक रन बना लिए थे। लेकिन पावर प्ले खत्म होते ही किंग्स 11 पंजाब का बुरा समय शुरू हो गया। किंग्स 11 पंजाब के बल्लेबाजों ने 7 ओवर से 15 ओवर के बीच सिर्फ 2 बॉउंड्री लगाई, और लोकेश राहुल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन जैसे धाकड़ बल्लेबाजों के विकेट गवाएं। लोकेश राहुल के बाद निकोलस पूरन भी जल्द पवेलियन लौटे तो दबाव में खेलने के चक्कर में क्रिस गेल भी अपना विकेट गवां बैठे।

हालांकि बड़े नाम विफल रहे लेकिन दीपक हुड्डा ने पंजाब टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, और मात्र 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। दीपक हुड्डा की बदौलत किंग्स 11 पंजाब चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 154 का लक्ष्य सेट कर पाई।

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग 11 : फाफ डुप्लेसिस, एमएस धोनी, रितुराज गायकवाड़, अम्बाती रायडू, जगदीसन, सैम करन, रविंद्र जडेजा, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगिडी

किंग्स 11 पंजाब प्लेइंग 11 : लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, जिमी नीशाम, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन आश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी

Tags

Next Story