KXIP Vs CSK : लोकेश राहुल इस स्ट्रेटजी के साथ सीएसके को दे सकते हैं मात, देखिए संभावित प्लेइंग 11

आईपीएल 2020 में रविवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब का सामना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है। चेन्नई सुपर किंग्स बेशक आईपीएल 2020 की प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन अब तक टीम ने कई बड़ी टीम पर जीत दर्ज की है। वहीं पिछले मुकाबले में जब चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स 11 पंजाब आमने सामने थी, तब चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब पर 10 विकेट से जीत दर्ज की थी।
किंग्स 11 पंजाब आईपीएल प्लेऑफ में जाना चाहती है, तो उसे मैच जीतने के साथ रन रेट पर भी ध्यान रखना होगा। बतौर कप्तान लोकेश राहुल अगर एमएस धोनी को पछाड़ना चाहते हैं, तो उन्हें फॉर्म में दिख रहे रुतुराज गायकवाड़ को जल्द आउट करना होगा। रुतुराज ने पिछले दोनों मुकाबलों में अच्छी बल्लेबाजी की थी, और इसलिए चेन्नई ने अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते थे।
बल्लेबाजी की बात करें तो पंजाब की बल्लेबाजी सीएसके के मुकाबले ज्यादा मजबूत नजर आ रही है, टीम में राहुल के साथ क्रिस गेल भी है जो अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पिछले मुकाबले में क्रिस गेल ने 63 गेंदों में 99 रनों की पार खेली थी, इसमें उन्होंने 8 छक्के भी लगाए थे।
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग 11 (संभावित) - एमएस धोनी, रितुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, अम्बाती रायडू, जगदीसन, सैम करन, रविंद्र जडेजा, मिचेल सेंटनेर, दीपक चाहर, एम कुमार, कर्ण शर्मा, नगिडी
किंग्स 11 पंजाब प्लेइंग 11 (संभावित) : लोकेश राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेंन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, मनदीप सिंह, मुरुगन आश्विन, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS