KXIP vs KKR : किंग्स 11 पंजाब ने जीता मुकाबला, केकेआर को 8 विकेट से दी मात

KXIP vs KKR : किंग्स 11 पंजाब ने जीता मुकाबला, केकेआर को 8 विकेट से दी मात
X
KXIP vs KKR : किंग्स 11 पंजाब टीम की ये लगातार पांचवी जीत है, और इस तरह पंजाब टीम आईपीएल पॉइंट टेबल में टॉप 4 में शामिल हो गई है। आईपीएल 2020 में ये पहला मौका है, जब टीम टॉप 4 में आई हो। हालांकि केकेआर भी 12 अंकों के साथ पंजाब के बराबर ही है, लेकिन

आईपीएल 2020 सोमवार को हुए मुकाबले में किंग्स 11 पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से मात दी। 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स XI पंजाब टीम ने 7 गेंदें शेष रहते ही 8 विकेट से मैच अपने नाम किया।

किंग्स 11 पंजाब टीम की ये लगातार पांचवी जीत है, और इस तरह पंजाब टीम आईपीएल पॉइंट टेबल में टॉप 4 में शामिल हो गई है। आईपीएल 2020 में ये पहला मौका है, जब टीम टॉप 4 में आई हो। हालांकि केकेआर भी 12 अंकों के साथ पंजाब के बराबर ही है, लेकिन नेट रन रेट के मामले में केकेआर पंजाब से पीछे हैं।

किंग्स 11 पंजाब की धाकड़ गेंदबाजी के आगे बिखरी केकेआर टीम

किंग्स 11 पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, और पंजाब के गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित किया। ग्लेंन मैक्सवेल ने पहले ओवर में नितीश राणा को क्रिस गेल के हाथों कैच आउट करवाया, और अगले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने दिनेश कार्तिक और राहुल त्रिपाठी को पवेलियन भेजकर शानदार शुरुआत की।

हालांकि 10 रन पर 3 विकेट गिरने के बावजूद कप्तान इयोन मॉर्गन और शुभमन गिल ने शानदार शॉट्स लगाए और 10 ओवर में टीम का स्कोर 100 तक पहुंचा दिया लेकिन फिर क्रिस जॉर्डन आए और रनों की गति को कम करके प्रेशर बनाया। एक बार फिर पंजाब के गेंदबाजों ने मैच में वापसी की, और टीम को 149 रनों पर रोक दिया।

Toss : किंग्स 11 पंजाब ने जीता टॉस, पहले गेंदबाज का फैसला

किंग्स 11 पंजाब प्लेइंग 11 : लोकेश राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेंन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, मनदीप सिंह, मुरुगन आश्विन, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11 : शुभमण गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, प्रसिद्ध कृष्णा, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्ग्युसन, सुनील नारायण, कमलेश नागरकोटी

Tags

Next Story