KXIP vs RR : लोकेश राहुल बनाम स्टीव स्मिथ की ये होगी रणनीति, देखिए राजस्थान और पंजाब की संभावित प्लेइंग 11

आईपीएल 2020 में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण मुकाबला होने जा रहा है। शुक्रवार को किंग्स 11 पंजाब बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा, इसमें बतौर कप्तान लोकेश राहुल के सामने स्टीव स्मिथ होंगे। आईपीएल 2020 के पहले हाफ में खराब प्रदर्शन के बाद किंग्स 11 पंजाब ने लगातार 5 मुकाबले जीते हैं, जो टीम का मनोबल ऊंचा रखेंगे।
किंग्स 11 पंजाब टीम पिछले मैचों में दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी मजबूत टीमों को हराकर मजबूत स्थिति में खड़ी है वहीं राजस्थान रॉयल्स भी पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के विरुद्ध 8 विकेट से जीती है।
किंग्स 11 पंजाब और राजस्थान रॉयल्स की होगी ये रणनीति
किंग्स 11 पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के लिए मजबूत कड़ी उनकी बल्लेबाजी ही है, वहीं गेंदबाजी की बात करें तो पंजाब के गेंदबाज राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले ज्यादा मजबूत नजर आ रहे हैं। कल कप्तान लोकेश राहुल चाहेंगे कि ओपनर बेन स्टोक्स और संजू सैमसन को जल्द से जल्द पवेलियन भेजा जाए, क्योंकि ये दोनों बल्लेबाज अन्य के मुकाबले ज्यादा तेज गति से रन बनाने में सक्षम है।
वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे बड़ी मुसीबत कप्तान लोकेश राहुल के साथ क्रिस गेल होंगे। क्योंकि क्रिस गेल अगर अकेले भी चले तो वह राजस्थान रॉयल्स की लुटिया डुबा सकते हैं।
किंग्स 11 पंजाब प्लेइंग 11 (संभावित) : लोकेश राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेंन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, मनदीप सिंह, मुरुगन आश्विन, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग 11 (संभावित) - रोबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस अय्यर, अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS