KXIP vs RR Live Score : रोमांचक मुकाबले में जीता राजस्थान, तेवतिया ने खेली तूफानी पारी

राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स 11 पंजाब को 4 विकेट से मात दी, इसमें संजू सैमसन और राहुल तेवतिया ने तूफानी पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2020 में लगातार दूसरा मुकाबला जीता है। 224 रनों का पीछा करती राजस्थान रॉयल्स टीम ने शानदार आगाज किया, लेकिन बीच के ओवरों में ऐसा लगा कि मानों अब किंग्स 11 पंजाब टीम मैच जीत जाएगी। लेकिन अंत में राहुल तेवतिया ने शेल्डन कॉट्रेल के ओवर में 5 छक्के जड़कर मैच का रुख ही बदल गया।
इससे पहले किंग्स 11 पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रन स्कोर बोर्ड पर जोड़े थे, इसमें मयंक अग्रवाल ने शानदार शतक जड़ा था। मयंक अग्रवाल ने 106 रनों की शानदार पारी खेली।
शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पिच रिपोर्ट - शारजाह क्रिकेट ग्राउंड साइज में छोटा है, और यहां आज किंग्स इलेवन पंजाब बनाम राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यहां छक्कों की बारिश करते हुए नजर आएंगे। बल्लेबाजी करने के लिहाज से शारजाह क्रिकेट ग्राउंड की पिच बहुत अच्छी है, वहीं पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का यहां 200 से अधिक रन बनाने का लक्ष्य होना चाहिए।
किंग्स 11 पंजाब प्लेइंग 11 - लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, निकोलस पूरन, सरफराज खान, ग्लेंन मैक्सवेल, कृष्णपा गौतम, शेल्डन कॉट्रेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, जेम्स नीशाम
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग 11 - रोबिन उत्थपा, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, टॉम करन, जोफ्रा आर्चर, राहुल तेवतिया, अंकित राजपूत, जयदेव उनादकट
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS