KXIP vs RR : राजस्थान रॉयल्स ने जीता मुकाबला, पंजाब को 7 विकेट से दी मात

आईपीएल 2020 में शुक्रवार को हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स 11 पंजाब को 7 विकेट से मात देकर प्लेऑफ की दौड़ में अपनी दावेदारी बनाए रखी है। 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाजी बेन स्टोक्स ने अर्धशतक जड़ा, उन्होंने मात्र 26 गेंदों में तूफानी हाफ सेंचुरी बनाई इसके बाद बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन ने भी इसी अंदाज में बल्लेबाजी की।
संजू सैमसन अपने अर्धशतक से तो चूंक गए, लेकिन उन्होंने बड़ी तेज गति से 25 गेंदों में 48 रन बनाए। हालांकि मैच हारने के बाद किंग्स 11 पंजाब भी प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई है, लेकिन अब पंजाब को प्लेऑफ में जाने के लिए अगला मुकाबला हर हाल में जीतना जरुरी होगा वहीं अन्य टीमों के रन रेट पर भी उसकी दावेदारी निर्भर करेगी।
इससे पहले किंग्स 11 पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों 185 रन बनाए। इसमें सलामी बल्लेबाजी क्रिस गेल ने सर्वाधिक 99 रनों की पारी खेली। क्रिस गेल ने इस दौरान उन्होंने अपने करियर के 1000 टी 20 छक्के भी पूरे किए। क्रिस गेल को जोफ्रा आर्चर ने 99 के स्कोर पर बोल्ड आउट किया। राजस्थान रॉयल्स के सामने पंजाब ने जीत के लिए 186 का लक्ष्य रखा है।
किंग्स 11 पंजाब प्लेइंग 11 : लोकेश राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेंन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, मनदीप सिंह, मुरुगन आश्विन, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग 11 - रोबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, वरुण आरोन
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS